WPL Auction 2025: वुमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में होगा 120 खिलाड़ियों के किस्मत का फैसला, जानें कैसे देखें LIVE
WPL 2025 के लिए ऑक्शन का आयोजन किया जाना है। ऑक्शन में इस बार कुल 120 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। वहीं टीमों के पार 19 स्लॉट ही खाली है।
WPL Auction 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन किया जाना है। जिसका आयोजन 15 दिसंबर को बेंगलुरु में किया जाना है। सभी 5 टीमें ऑक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और अपनी टीम को इस ऑक्शन के दौरान और भी मजबूत बनाना चाहेंगी। टूर्नामेंट के पहले दो सफल सीजन के बाद तीसरे सीजन का ऑक्शन अब काफी नजदीक आ गया है।
ऑक्शन में हिस्सा लेंगे इतने खिलाड़ी
इस मिनी ऑक्शन में 29 इंटरनेशनल खिलाड़ी होंगी। वहीं कुल 120 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। ऑक्शन के दौरान सिर्फ 19 स्लॉट ही खाली है। दरअसल 7 नवंबर को सभी टीमों ने अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन किया था। जिसके कारण यह ऑक्शन काफी मजेदार होने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस ऑक्शन को आप लाइव कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
- WPL 2025 की नीलामी कब शुरू हो रही है?
WPL 2025 खिलाड़ियों की नीलामी रविवार, 15 दिसंबर को होगी ।
- WPL 2025 की नीलामी किस समय शुरू होगी?
वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगी ।
- WPL 2025 नीलामी वेन्यू
महिला प्रीमियर लीग 2025 की मिनी नीलामी बेंगलुरु में होगी।
- आप WPL 2025 नीलामी को टीवी पर लाइव कहां देख सकते हैं?
भारतीय क्रिकेट प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्पोर्ट्स 18 टीवी चैनलों पर डब्ल्यूपीएल 2025 की नीलामी देख सकते हैं।
- आप भारत में WPL 2025 नीलामी ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?
डब्ल्यूपीएल 2025 नीलामी भारत में जियोसिनेमा एप्लिकेशन और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
WPL 2025 की टीमें और उनकी बचे हुए पैसे
मुंबई इंडियंस
रिटेन किए गए खिलाड़ी: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वस्त्राकर , यास्तिका भाटिया, अमनजोत कौर, सैका इशाक, जिन्तिमनी कलिता, एस सजना, नट साइवर-ब्रंट, हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, शबनिम इस्माइल, कीर्तना बालाकृष्णा।
रिलीज किए गए खिलाड़ी: प्रियंका बाला, हुमैरा काज़ी, फातिमा जाफर, इसाबेल वोंग।
बचे हुए पैसे: 2.65 करोड़ रुपए
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रिटेन किए गए खिलाड़ी: स्मृति मंधाना , ऋचा घोष, रेणुका ठाकुर, आशा शोबाना, श्रेयंका पाटिल, एकता बिष्ट , एस मेघना, एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, डैनी व्याट-हॉज (ट्रेडेड), जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनक्स, केट क्रॉस, कनिका आहूजा।
रिलीज किए गए खिलाड़ी: दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, नादिन डी क्लर्क, शुभा सतीश, श्रद्धा पोकरकर, सिमरन बहादुर, हीथर नाइट।
बचे हुए पैसे: 3.25 करोड़ रुपए
दिल्ली कैपिटल्स
रिटेन किए गए खिलाड़ी: शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स , तानिया भाटिया , राधा यादव, अरुंधति रेड्डी , शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, मिन्नू मणि, टिटास साधु, मेग लैनिंग, एलिस कैप्सी, मारिजैन कैप, जेस जोनासेन, एनाबेल सदरलैंड।
रिलीज खिलाड़ी: लौरा हैरिस, अश्विनी कुमारी, पूनम यादव , अपर्णा मोंडल।
बचे हुए पैसे: 2.5 करोड़ रुपए
यूपी वारियर्स
रिटेन किए गए खिलाड़ी: एलिसा हीली (कप्तान), किरण नवगिरे, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, उमा छेत्री, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, सोफी एक्लेस्टोन, चमारी अथापथु, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा , वृंदा दिनेश .
रिलीज किए गए खिलाड़ी: लक्ष्मी यादव, पार्श्वी चोपड़ा, एस यशश्री, लॉरेन बेल।
बचे हुए पैसे: 3.9 करोड़ रुपए
गुजरात जायंट्स
रिटेन किए गए खिलाड़ी: हरलीन देयोल, दयालन हेमलता , तनुजा कंवेर, शबनम शकील, मन्नत कश्यप, सयाली सथगरे, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा, बेथ मूनी, एशले गार्डनर, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, काशवी गौतम, भारती फुलमाली।
रिलीज़ किए गए खिलाड़ी: स्नेह राणा, कैथरीन ब्राइस, तृषा पूजिथा, वेदा कृष्णमूर्ति , ट्रानम पठान, ली ताहुहू।
बचे हुए पैसे: 4.4 करोड़ रुपए