A
Hindi News खेल क्रिकेट WTC Points Table : जीत के बाद भी पाकिस्‍तान टीम इंडिया से पीछे, ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड का क्‍या हुआ हाल

WTC Points Table : जीत के बाद भी पाकिस्‍तान टीम इंडिया से पीछे, ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड का क्‍या हुआ हाल

WTC Points Table : पाकिस्‍तानी टीम ने अपना पहला ही मैच श्रीलंका से चार विकेट से जीत लिया है, लेकिन इसके बाद भी डब्‍ल्‍यूटीसी प्‍वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया नंबर एक की कुर्सी पर कब्‍जा जमाए हुए है।

Babar Azam - India TV Hindi Image Source : GETTY बाबर आजम

World Test Championship Points Table : विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के इस सीजन में अब पाकिस्‍तान ने भी एंट्री कर ली है। श्रीलंका और पाकिस्‍तान के बीच खेली जा रही टेस्‍ट सीरीज का पहला मुकाबला खत्‍म हो गया है। जिसे पाकिस्‍तान ने चार विकेट से जीत लिया है और इसके साथ ही डब्‍ल्‍यूटीसी प्‍वाइंट्स टेबल में अपना खाता भी खोल लिया है। हालांकि पहले ही मैच में जीत के बाद पाकिस्‍तानी टीम अभी तक टीम इंडिया को पीछे छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाई है। पाकिस्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी हैं। वहीं वेस्‍टइंडीज और श्रीलंका की हाल अंक तालिका में काफी खस्‍ता है। 

डब्‍ल्‍यूटीसी प्‍वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया नंबर वन 
डब्‍ल्‍यूटीसी प्‍वाइंट्स टेबल की बात की जाए तो टीम इंडिया का यहां पर नंबर वन की कुर्सी पर कब्‍जा जमाए हुए है। भारतीय टीम ने अभी तक इसमें एक ही मैच खेला है और उसमें जीत दर्ज की है। भारतीय टीम के पास 12 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत भी 100 हो गया है। श्रीलंका को पहले ही टेस्‍ट मुकाबले में चार विकेट से हराने के बाद अब पाकिस्‍तानी टीम नंबर दो की कुर्सी पर कब्‍जा जमाने में कामयाब हो गई है। टीम के 12 अंक हैं और जीत प्रतिशत 100 है। लेकिन पाकिस्‍तान की जीत से सबसे ज्‍यादा नुकसान ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड को हुआ है। इंग्‍लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले दो मैच जीतकर कंगारू टीम ने नंबर की कुर्सी पर कब्‍जा कर लिया था, लेकिन अब ये टीम नंबर तीन पर पहुंच गई है। ऑस्‍ट्रेलिया ने अब तक जो तीन मैच खेले हैं, उसमें से दो में उसे जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के पास अभी तक 22 अंक हैं और टीम का जीत प्रतिशत 61.11 का है। 

इंग्‍लैंड की टीम अंक तालिका में नंबर चार पर पहुंची 
इंग्‍लैंड की टीम अब नंबर चार पर पहुंच गई है। अंग्रेज टीम ने अभी तक तीन मैच खेले हैं, उसमें से दो में हार और केवल एक ही में जीत दर्ज कर पाई है। टीम के पास अभी दस अंक हैं और जीत प्रतिशत की बात की जाए तो वो 27.78 का है। वेस्‍टइंडीज और श्रीलंका जैसी टीमें जो इस सीजन में अपना पहला मुकाबला तो खेल चुकी हैं, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाई हैं, वे सबसे नीचे पहुंच गई हैं। श्रीलंका की टीम नंबर आठ पर है और वेस्‍टइंडीज नौवें नंबर पर है। वेस्‍टइंडीज को इसलिए भी ज्‍यादा नुकसान हुआ है, क्‍योंकि टीम को पारी से हार मिली है। वहीं श्रीलंका इसलिए सबसे नीचे नहीं है, क्‍योंकि वो करीबी मैच हारी है। 

एक एक मैच जीतने के बाद भी टीम इंडिया ने कैसे पाकिस्‍तान को पछाड़ा 
अब जरा समझते हैं कि जब टीम इंडिया और पाकिस्‍तान ने एक एक मैच ही जीता है फिर भी भारतीय टीम नंबर एक और पाकिस्‍तान नंबर दो पर क्‍यों है। इसका कारण साफ है कि टीम इंडिया ने वेस्‍टइंडीज को पारी और 141 रन से हराया है, वहीं पाकिस्तान ने श्रीलंका को हरा जरूर दिया है, लेकिन उसकी जीत केवल चार विकेट से मिली है और पूरे पांच दिन तक मैच चला। भारतीय टीम ने तीन ही दिन में मुकाबला अपने कब्‍जे में कर लिया है। अब आज ही भारत और वेस्‍टइंडीज की टीम फिर से दूसरे मुकाबले में आमने सामने होने जा रहे हैं। अगर टीम इंडिया इस मैच को भी अपने कब्‍जे में कर लेती है तो फिर टीम रहेगी तो नंबर एक पर ही, साथ ही उसे जल्‍दी पीछे करना पाना भी आसान नहीं होगा। 

Latest Cricket News