A
Hindi News खेल क्रिकेट WTC Points Table : टीम इंडिया के लिए खतरा बना पाकिस्‍तान, ऐसा है अंक तालिका का हाल

WTC Points Table : टीम इंडिया के लिए खतरा बना पाकिस्‍तान, ऐसा है अंक तालिका का हाल

WTC Points Table : विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप अंक तालिका में टीम इंडिया इस वक्‍त नंबर एक पर है।

Rohit Sharma Rahul Dravid- India TV Hindi Image Source : GETTY रोहित शर्मा राहुल द्रविड़

WTC Points Table :  विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के नए सीजन में अब कुल मिलाकर छह टीमें मैदान में आ चुकी हैं। सबसे पहले इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच एशेज में भिड़ंत शुरू हुई, जिसमें अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं। इसके बाद टीम इंडिया की एंट्री होती है, भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज जारी है, जिसमें भारतीय टीम पहला मैच जीतकर लीड बना चुकी है। इसके बाद अब श्रीलंका और पाकिस्‍तान के बीच दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जा रही है। अपना पहला ही मैच जीतकर भारतीय टीम ने डब्‍ल्‍यूटीसी प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर एक की कुर्सी पर कब्‍जा कर लिया है, लेकिन अब उसकी इस कुर्सी पर खतरे के बादल से मंडराने लगे हैं। ये खतरा किसी और से नहीं, पाकिस्‍तान से ही आता हुआ नजर आ रहा है। 

डब्‍ल्‍यूटीसी के पहले ही मैच में टीम इंडिया ने वेस्‍टइंडीज को हराया 
विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप अंक तालिका की बात की जाए तो भारतीय टीम ने एक मैच खेला है और उसमें वेस्‍टइंडीज पारी और 141 रन से हराया है। इसलिए उसके पास जहां पूरे 12 अंक आ गए हैं, वहीं जीत प्रतिशत की बात की जाए तो वो भी 100 है। इसके बाद दूसरे नंबर पर इस वक्‍त की डब्‍ल्‍यूटीसी चैंपियनशिप टीम ऑस्‍ट्रेलिया है। कंगारू टीम अभी तक तीन मैच खेल चुकी है, जिसमें से दो मैच उसने जीते हैं और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम के पास 22 अंक हैं और जीत प्रतिशत 61.11 का है। वैसे तो ऑस्‍ट्रेलिया के पास दो मैच जीतने पर 24 अंक होने चाहिए थे, लेकिन पहले ही मैच में स्‍लो ओवर रेट के कारण उसके दो अंक काट लिए गए थे। इसलिए 22 अंक ही हैं। इसके बाद नंबर आता है इंग्‍लैंड का, जिसने तीन में से एक मैच जीता है और दो में हार मिली है। उसके भी दो अंक कटे थे, इसलिए 10 अंक हैं और जीत प्रतिशत 27.78 का है। वहीं चौथे पायदान पर वेस्‍टइंडीज है, जिसने एक मैच खेला है और उसमें हार का सामना करना पड़ा है। 

पाकिस्‍तान अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को हरा सकती है 
इस बीच अब पाकिस्‍तानी टीम श्रीलंका के दौरे पर है और वहां दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्‍ट मुकाबले में अब तक चार दिन का खेल हो चुका है और पाकिस्‍तानी टीम ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है। मैच की आखिरी पारी में पाकिस्‍तान के सामने जीत के लिए 131 रन का टारगेट है, जो बहुत ज्‍यादा बड़ा नजर नहीं आता। यानी पाकिस्‍तानी टीम इस मैच को जीत सकती है। मैच की बात की जाए तो श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 312 रन बनाए थे, इसके जवाब में पाकिस्‍तान ने पहली पारी में 461 रन ठोक दिए और दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम केवल 279 रन ही बना सकी। अब अगर पाकिस्‍तानी टीम अपना पहला ही मुकाबला जीत जाती है और कोई स्‍लो ओवर रेट का जुर्माना नहीं लगता है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे। साथ ही जीत प्रतिशत भी 100 हो जाएगा। इससे भारतीय टीम की नंबर एक की कुर्सी पर खतरा बन जाएगा। लेकिन भारतीय टीम ने पारी से जीत दर्ज की है और पाकिस्‍तान को दोनों पारियों में बल्‍लेबाजी करनी पड़ी है, इसलिए हो सकता है कि टीम इंडिया नंबर एक पर ही रहे और पाकिस्‍तान को नंबर दो से ही संतोष करना पड़े।

Latest Cricket News