WTC Points Table : टीम इंडिया नंबर 1, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का बुरा हाल
WTC Points Table : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया ने एक मैच जीतकर ही नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है।
World Test Championship : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत मुकाबले एक बार फिर से शुरू हो गए हैं। टीम इंडिया ने भी अपना एक मैच खेल लिया है, जो इससे पहले लगातार दो बार फाइनल तक तो पहुंची, लेकिन खिताब जीतने में नाकामयाब रही। सबसे पहले इस साल की चैंपियनशिप टीम ऑस्ट्रेलिया ने मैच खेला और उसमें जीत दर्ज कर खाता खोल लिया। अब तक ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और भारत समेत चार टीमें कम से कम एक एक मैच खेल चुकी हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को पीछे कर टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। बाकी टीमें अब काफी पीछे हो गई हैं।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया सबसे आगे
डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका पर नजर डालें तो हम पाते हैं कि टीम इंडिया ने एक खेला है और उसे जीतकर वो नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा करने में कामयाब हो गई है। भारतीय टीम के 12 अंक हैं, लेकिन जीत प्रतिशत 100 हो गया है। इसके बाद नंबर आता है ऑस्ट्रेलिया का, जिसने तीन मैच खेलकर दो में जीत दर्ज की है और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इसलिए उसके अंक तो 22 हो गए हैं, लेकिन जीत प्रतिशत 61.11 का ही रह गया है। इसके बाद नंबर आता है इंग्लैंड का, जिसने तीन में से दो मैच हारे हैं और एक में ही उसे जीत मिली है। उसके पास 10 अंक हैं और जीत प्रतिशत की बात करें तो वो 27.78 का है। वहीं चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज है। जो एक मैच खेल चुकी है, लेकिन उसे हार के बाद उसके पास न तो कोई अंक और जीत प्रतिशत भी शून्य है। अभी भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक और मुकाबला खेला जाना है, टीम इंडिया की कोशिश होगी कि उसे भी जीतकर न केवल जीत प्रतिशत में बढ़ोत्तरी की जाए, बल्कि कुछ अंक भी अर्जित किए जाएं।
आईसीसी के नियमों के अनुसार ऐसे दिए जाते हैं अंक
आईसीसी के नियमों के अनुसार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत कोई भी टीम अगर इसमें मुकाबला जीतती है तो उसे 12 अंक दिए जाते हैं, वहीं मैच ड्रॉ होने पर चार और टाई पर दोनों टीमों के बीच छह छह अंक बांट दिए जाते हैं। वहीं हार पर कोई भी अंक नहीं दिए जाते। पीटीसी यानी प्वाइंट परसेंट सिस्टम के तहत जीत पर 100 प्रतिशत अंक दिए जाते हैं। यही कारण है कि दो मैच जीतने और अंक ज्यादा होने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया पीछे और टीम इंडिया जीत प्रतिशत में ज्यादा है, इसलिए वो नंबर एक पर पहुंच गई है और ऑस्ट्रेलियाई टीम पीछे रह गई है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक मुकाबला बाकी
अभी जहां टीम इंडिया का एक मुकाबला अभी वेस्टइंडीज से बाकी है, वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी अभी दो मुकाबले बाकी हैं। अब पाकिस्तानी टीम भी श्रीलंका के दौरे पर पहुंच गई है, जिसमें दो मुकाबले खेले जाने हैं। यानी अभी आने वाले सप्ताह में जो मुकाबले खेले जाएंगे, उसके बाद अंक तालिका में आने वाले वक्त में और भी बदलाव देखने के लिए मिलेंगे।