World Cup Schedule: भारत और पाकिस्तान एक ग्रुप में, जानें कब खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला
वर्ल्ड कप की शुरुआत 10 फरवरी से होगी और 26 फरवरी को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
World Cup Schedule: भारतीय टीम का फरवरी 2023 में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऐलान बुधवार को कर दिया गया था। टीम इंडिया इस मेगा ईवेंट में पाकिस्तान के साथ ग्रुप बी में शामिल है। आपको बता दें कि 10 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में पांच-पांच टीमों के दो ग्रुप बनाए गए हैं। यह टूर्नामेंट 10 फरवरी से 26 फरवरी तक साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर टीम इंडिया की कमान संभालेंगी वहीं स्मृति मंधाना को टीम की उपकप्तानी सौंपी गई है।
भारतीय टीम के साथ ग्रुप बी में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और आयरलैंड की टीम शामिल है। वहीं ग्रुप ए में हैं श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया। भारतीय टीम 12 फरवरी को अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले से करेगी। ग्रुप स्टेज में सभी टीमें चार-चार मुकाबले खेलेंगी। इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बना लेंगी। 23 और 24 फरवरी को अंतिम-4 के मुकाबले होंगे और 26 फरवरी को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
- भारत बनाम पाकिस्तान- 12 फरवरी, केपटाउन
- भारत बनाम वेस्टइंडीज- 15 फरवरी, केपटाउन
- भारत बनाम इंग्लैंड- 18 फरवरी, St George's Park, Gqeberha
- भारत बनाम आयरलैंड- 20 फरवरी, St George's Park, Gqeberha
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले लंदन में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगी। इस ट्राई सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होगी और 2 फरवरी को इसका फाइनल खेला जाएग। भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप की तैयारियों का यह आखिरी मौका होगा। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने घर पर आकर भारत को 4-1 से टी20 सीरीज में मात दी थी। ऐसे में इस सीरीज में हरमनप्रीत ब्रिगेड अपनी तैयारियों को और पुख्ता कर साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरना चाहेगी।
वर्ल्ड कप के लिए चुना गया भारतीय स्क्वॉड
15 सदस्यीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पाण्डे।
रिजर्व खिलाड़ी: सभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह।