A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs BAN: रोहित या विराट पुणे में किसका राज! बांग्लादेश के लिए डराने वाले हैं ये आंकड़े

IND vs BAN: रोहित या विराट पुणे में किसका राज! बांग्लादेश के लिए डराने वाले हैं ये आंकड़े

India vs Bangladesh: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है। टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अभी तक खेले सभी मैचों में जीत हासिल की है।

rohit sharma virat kohli- India TV Hindi Image Source : GETTY पुणे में रोहित और विराट के आंकड़े

India vs Bangladesh World Cup 2023: टीम इंडिया जीत का चौका लगाने के लिए पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश से भिड़ेगी। वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का सफर अभी तक काफी शानदार रहा है। शुरुआती तीनों मैचों में टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की है। टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली भी काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं जो सभी टीमों के लिए एक बड़ी टेंशन है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं पुणे के इस मैदान पर विराट और रोहित में से किसका बल्ला ज्यादा चलता है। 

बांग्लादेश को डरा देंगे विराट के ये आंकड़े 

पुणे के इस मैदान पर विराट कोहली के वनडे आंकड़े बहुत शानदार हैं. विराट ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अभी तक कुल 7 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने इन 7 पारियों में 64 की औसत और 91.99 के स्ट्राइक रेट से 448 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे हैं। यानी इस मैदान पर खेलते हुए कोहली ने 7 पारियों में 5 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है। ऐसे में विराट कोहली इस मैच में बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। 

पुणे में कैसा रहा है रोहित का प्रदर्शन 

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैदान पर 6 वनडे मैच खेले हैं। इन मैचों में रोहित ने 24.50 की औसत से 147 रन ही बनाए हैं। वह इस दौरान एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके हैं। हालांकि इस टूर्नामेंट में उन्होंने अभी तक 3 मैचों में 217 रन हो गए हैं और वह वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। रोहित का ये शानदार फॉर्म इस बार पुणे में उनके आंकड़ों को अच्छा कर सकता है। 

वर्ल्ड कप में भारत-बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड

वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अभी तक 4 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 3 और बांग्लादेश ने एक मैच जीता है। 2007 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने भारत को 5 विकेट से हराया था। इसके बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश को लगातार तीन वर्ल्ड कप मैचों में हराया है। दोनों टीमें आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप में भिड़ी थी। इस मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर 28 रनों से जीत दर्ज की थी। 

ये भी पढ़ें

IND vs BAN मैच से पहले कोच ने दिया बड़ा अपडेट, इस स्टार खिलाड़ी की प्लेइंग 11 में होगी एंट्री!

भारत-बांग्लादेश मैच पर मंडरा रहा बड़ा खतरा! क्रिकेट फैंस का मजा हो सकता है किरकिरा

Latest Cricket News