वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल हुआ RCB का पूर्व स्टार खिलाड़ी, दो देशों के लिए खेल चुका है क्रिकेट
आईपीएल में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों के साथ खेलने वाले एक स्टार खिलाड़ी की वर्ल्ड कप स्क्वॉड में एंट्री हो गई है। खास बात यह भी है कि इस खिलाड़ी ने दो देशों के लिए T20I, ODI के साथ-साथ वर्ल्ड कप भी खेला है।
भारत में 5 अक्टूबर से क्रिकेट के महाकुंभ वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने जा रही है। इस मेगा इवेंट के लिए अब सभी टीमों के स्क्वॉड जारी करने का सिलसिला शुरू हो चुका है। जहां मंगलवार को टीम इंडिया का स्क्वॉड सामने आया था तो बुधवार को कंगारू टीम यानी ऑस्ट्रेलिया ने अपने अंतिम 15 पर मुहर लगाई थी। अब गुरुवार को वर्ल्ड कप के मेन राउंड में क्वालीफायर से एंट्री करने वाली नीदरलैंड की टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। नीदरलैंड की इस टीम में उस खिलाड़ी को जगह मिली है जो दो देशों के लिए क्रिकेट खेल चुका है। वहीं खास बात यह भी है इस खिलाड़ी ने आरसीबी के लिए भी साल 2009 और 2010 में कमाल किया था। इसके बाद दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स ने) इस खिलाड़ी पर दांव लगाया था। अब यह खिलाड़ी दो देशों के लिए वर्ल्ड कप खेलने वाला छठा क्रिकेटर भी है।
दरअसल नीदरलैंड ने अपने वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में रीलोफ वान डर मर्व को शामिल किया है। मर्व जिम्बाब्वे में खेले गए क्वालीफायर राउंड में टीम का हिस्सा नहीं थे। साल 2009 और 2010 में साउथ अफ्रीका के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले रीलोफ वान डर मर्व को अब नीदरलैंड की जर्सी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलते देखा जाएगा। इस 38 वर्षीय खिलाड़ी के पास काफी अनुभव है और वह नीदरलैंड के लिए अंतर पैदा कर सकता है। इतना ही नहीं मर्व अब दो देशों के लिए कोई भी वर्ल्ड कप खेलने वाले छठे खिलाड़ी भी हैं। वह पिछले साल नीदरलैंड की टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम का हिस्सा भी थे। उनके अलावा कोलिन एकरमैन को भी टीम में शामिल किया गया है जो क्वालीफायर राउंड में टीम का हिस्सा नहीं थे।
नीदरलैंड का वर्ल्ड कप स्क्वॉड
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओडाउड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कोलिन एकरमैन, रीलोफ वान डर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।
साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के लिए खेले मर्व
रीलोफ वान डर मर्व के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 2009 में साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू किया था। वह 2009 और 2010 टी20 वर्ल्ड कप भी साउथ अफ्रीका के लिए खेले। इसके बाद साल 2015 में उन्होंने नीदरलैंड की सिटिजनशिप ली। वह नीदरलैंड के लिए 2016, 2021 और 2022 समेत तीन टी20 वर्ल्ड कप खेले। उन्होंने 2019 में नीदरलैंड के लिए वनडे डेब्यू किया था। अब वह पहली बार अपनी टीम के लिए वनडे वर्ल्ड कप में नजर आ सकते हैं। उनके आंकड़ों की बात करें तो वह वनडे में 16 मैचों में 19 और टी20 इंटरनेशनल में 51 मैचों में 56 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा वह एक बल्लेबाज के तौर पर भी टीम के काम आते हैं। उनके नाम वनडे में एक और टी20 में दो अर्धशतक भी दर्ज हैं। आईपीएल में मर्व ने 21 मैच खेलते हुए 21 विकेट लिए थे।
यह भी पढ़ें:-
भारत और पाकिस्तान के बीच ऐसे हो सकता है एशिया कप का फाइनल, जानिए समीकरण