A
Hindi News खेल क्रिकेट PAK vs SA: अंपायर के एक फैसले से हार गया पाकिस्तान? मैच के बाद बाबर ने दिया बड़ा बयान

PAK vs SA: अंपायर के एक फैसले से हार गया पाकिस्तान? मैच के बाद बाबर ने दिया बड़ा बयान

Babar Azam: वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ये इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की लगातार चौथी हार है।

pak vs sa- India TV Hindi Image Source : GETTY अंपायर के फैसले पर बाबर का बड़ा बयान

Pakistan vs South Africa: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच खेले गए मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली। बाबर आजम की टीम लगभग जीता हुआ मैच केवल 1 विकेट से हार गई। ये वर्ल्ड कप 2023 26वां मैच था जो चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम 46वें ओवर में ही ऑलआउट हो सकती थी। लेकिन अंपायर के एक फैसले ने पूरे मैच को बदलकर रख दिया। मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अंपायर के फैसले पर बड़ा बयान दिया और हार का कारण भी बताया। 

अंपायर के फैसले ने बदल दिया पूरा मैच 

साउथ अफ्रीका की पारी का 46वां ओवर हारिस रऊफ कर रहे थे। रऊफ की एक गेंद पर मैदानी अंपायर ने केशव महाराज को LBW आउट नहीं दिया। इसके बाद डीआरएस लेने पर देखा गया कि गेंद लेग स्टंप पर जाकर टकरा रही थी। लेकिन बॉल का कुछ हिस्सा ही स्टंप पर लग रहा था। ऐसे में इस फैसले को अंपायर्स कॉल दिया गया। अंपायर्स कॉल में मैदानी अंपायर के फैसले को ही माना जाता है। अगर मैदानी अंपायर केशव महाराज को आउट देता तो फिर वह आउट ही माने जाते और पाकिस्तान की टीम यह मैच जीत सकती थी। 

मैच के बाद बाबर ने दिया बड़ा बयान

मैच के बाद बाबर आजम ने मैदानी अंपायर के इस फैसले पर बात करते हुए कहा कि यह खेल का एक हिस्सा है। अगर वो आउट दिया गया होता तो फैसला हमारे पक्ष में आता। यह अंपायर की कॉल है, इसलिए मेरा मानना है कि यह खेल का एक हिस्सा है। वहीं, हार का कारण बताते हुए बाबर ने कहा कि हम बहुत करीब गए, लेकिन हमारा अंत अच्छा नहीं रहा। पूरी टीम के लिए यह बेहद निराशाजनक है। हमने बहुत अच्छी तरह से मुकाबला किया। लेकिन बैटिंग में हमने 10 से 15 रन कम बनाए। तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हम जीत हासिल नहीं कर सके। 

पाकिस्तान की लगातार चौथी हार 

ये वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की चौथी हार है। वहीं, 1999 के बाद साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को पहली बार वर्ल्ड कप में हराया है। पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 270 रन बनाए थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट पर 271 रन बना कर जीत अपने नाम की। इस हार के बाद पाकिस्तान के लिए अब सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल लग रहा है। 
 

ये भी पढ़ें

IND vs AUS टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, इस स्टार खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का बुरा हाल, साउथ अफ्रीका से हारकर ये शर्मनाक रिकॉर्ड किया अपने नाम

Latest Cricket News