ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना है की टीम के आगामी पाकिस्तान दौरे से अगर कोई खिलाड़ी अपना नाम वापस लेता है तो वह हैरानी भरा नहीं होगा। हेजलवुड ने क्रिकेट. कॉम. एयू से बात करते हुए कहा कि सुरक्षा कारणों से कई खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे से बाहर हो सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम मार्च में तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाएगी। साल 1998 के बाद यह पहला मौका होगा जब ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी।
हेजलवुड ने कहा, ''पाकिस्तान दौरे को लेकर बहुत सी चीजें हैं और सीए और एसीए ने इसके पीछे बहुत काम किया गया है। इसलिए खिलाड़ियों का भरोसा काफी ऊंचा है, लेकिन निश्चित रूप से खिलाड़ियों की कुछ चिंताएं होंगी और मुझे आश्चर्य नहीं होगा कि अगर उनमें से कुछ दौरा नहीं करते हैं तो।''
यह भी पढ़ें- ICC U19 World Cup: सेमीफाइनल से पहले भारतीय कप्तान यश ढुल ने किया प्लान का खुलासा
उन्होंने कहा, '' निश्चित रूप से इस दौरे पर जाने के लिए चयनित खिलाड़ी अपने परिवार के साथ इस पर चर्चा करेंगे और यह सही भी रहेगा। इसके उनके पास एक ना एक विकल्प होगा और मुझे उम्मीद है कि हर कोई इसका सम्मान करेगा।''
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 3 से 7 मार्च के बीच कराची में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला 12-16 मार्च के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा जबकि अंतिम टेस्ट मैच का आयोजन 21-25 मार्च के बीच लाहौर में किया जाना है।
यह भी पढ़ें- IPL 2022 Auction: आईपीएल 2022 की नीलामी में इस देश के होंगे सबसे ज्यादा खिलाड़ी
वहीं सफेद गेंद से लिमिटेड ओवरों की सीरीज के सभी चार मुकाबले में जिसमें सिर्फ एक टी20 मैच है लाहौर में ही खेले जाएंगे। लिमिटेड ओवरों की सीरीज 29 मार्च से 5 अप्रैल के बीच खेला जाना है।
Latest Cricket News