Women's Asia Cup 2022: पुरुषों के एशिया कप टूर्नामेंट के बाद अब बारी है महिलाओं के एशिया कप की। इस टूर्नामेंट का आठवां संस्करण इस बार बांग्लादेश के सिल्हट में खेला जा रहा है। अभी तक इससे पहले सात बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है। टूर्नामेंट की शुरुआत 1 अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार कहा जा रहा है, लेकिन यह नहीं भूलना होगा कि पिछले एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को ही हराकर खिताब जीता था। वहीं इस बार वह अपने होम ग्राउंड पर उतरेंगे।
आपको बता दें कि साल 2004 में सबसे पहली बार महिला क्रिकेट में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस ऐशिया कप में सिर्फ दो टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें भारत और श्रीलंका के बीच पांच वनडे मैच खेले गए थे। इस एशिया कप को भारतीय टीम ने जीता था। उसके बाद 2005, 2006, 2008, 2012, 2016 और 2018 में एशिया कप खेला गया। खास बात यह है कि अभी तक खेले गए सात संस्करण में से छह बार भारतीय टीम ने एशिया कप का खिताब जीता है। एकमात्र हार भारत को पिछले संस्करण के फाइनल में बांग्लादेश से मिली थी।
Image Source : GETTYIMAGESहरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली मौजूदा टीम शानदार फॉर्म में
कब-कब भारत ने जीता एशिया कप का खिताब? - 2004: श्रीलंका को 5-0 से हराया
- 2005-06: श्रीलंका को 97 रन से हराया
- 2006: श्रीलंका को 8 विकेट से हराया
- 2008: श्रीलंका को 177 रनों से हराया
- 2012: पाकिस्तान को 18 रनों से हराया
- 2016: पाकिस्तान को 17 रनों से हराकर जीता छठा खिताब
यह भी पढ़ें:- Women Asia Cup 2022: एशिया कप के इतिहास पर डालें एक नजर, जानें सभी सवालों के जवाब
गौरतलब है कि महिला एशिया कप क्रिकेट का आयोजन वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में हो चुका है। इस बार भी टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। 2004 से 2008 तक सिर्फ चार संस्करण ही महिला एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में हुए थे। उसके बाद 2012, 2016, 2018 (और अब 2022) टी20 फॉर्मेट में आयोजित किए गए। इस साल होने वाले एशिया कप का आयोजन वैसे तो पिछले साल 2021 में होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया था। अब अगले साल होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से यह हिस्सा लेने वाली सभी सात टीमों के लिए अहम टूर्नामेंट होगा।
Image Source : TWITTER2018 में भारत को हराकर बांग्लादेश की टीम बनी थी चैंपियन
महिला एशिया कप 2022 के लिए भारतीय स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, सबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, किरण नवगिरे
(स्टैंडबाय खिलाड़ी: तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर)
Latest Cricket News