Women's Asia Cup 2022: वुमेंस एशिया कप के आठवें संस्करण की शुरुआत शनिवार 1 अक्टूबर से होने जा रही है। पहले दिन ही सात टीमों के इस टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान का आगाज श्रीलंका के खिलाफ करेगा। टी20 फॉर्मेट में होने वाले टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान बांग्लादेश और थाईलैंड की के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरे मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम श्रीलंका का सामना करेगी। इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करके लौटने वाली भारतीय टीम वुमेंस एशिया कप की शुरुआत बतौर फेवरेट करेगी। ऐसे में, श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले में भारत की जीत के कयास लगाना लाजिमी है।
अगर दोनों टीमों के बीच अब तक हुए टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों की बात करें तो ज्यादातर मौकों पर भारत ने एकतरफा जीत दर्ज की है। इन दोनों के बीच 2009 से अब तक कुल 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से 16 में भारतीय महिला टीम को जीत मिली है जबकि 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच बेनतीजा खत्म हुआ है। लेकिन एशिया कप के बड़े प्लेटफॉर्म पर अपनी पुरुष टीम की तरह श्रीलंका की महिला टीम भी एक नई शुरुआत के इरादे से मैदान पर उतरेगी जो इसे एक हाईवोल्टेज मुकाबला बना सकती है।
भारत ने अब तक जीते 7 में से 6 खिताब
आपको बता दें कि साल 2004 में सबसे पहली बार महिला क्रिकेट में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस ऐशिया कप में सिर्फ दो टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें भारत और श्रीलंका के बीच पांच वनडे मैच खेले गए थे। इस एशिया कप को भारतीय टीम ने जीता था। उसके बाद 2005, 2006, 2008, 2012, 2016 और 2018 में एशिया कप खेला गया। खास बात यह है कि अभी तक खेले गए सात संस्करण में से छह बार भारतीय टीम ने एशिया कप का खिताब जीता है। एकमात्र हार भारत को पिछले संस्करण (2018) के फाइनल में बांग्लादेश से मिली थी।
भारत और श्रीलंका के स्क्वॉड पर एक नजर
भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबबिनेनी मेघना, ऋचा घोष, स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, के.पी. नवगीर
(रिजर्व खिलाड़ी: तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर।)
श्रीलंकाई टीम: चमारी अथापथु (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कवीशा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी, कौशिनी नुथ्यंगा, ओशाधि रणसिंघे, मालशा शेहानी, मदुशिका मेथथानंद, इनोका रणवीरा, रश्मि सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलस।
यह भी पढ़ें:-
Latest Cricket News