Women T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल की चारों टीमें हो गईं तय, कब किसके बीच होगा मुकाबला; जानें शेड्यूल
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में चार टीमों ने जगह बना ली है। इनमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीमें शामिल हैं।
Women T20 World Cup 2024 Semifinalist: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का कारवां अपने अंतिम पड़ाव की तरफ पहुंच चुका है। 3 तारीख से शुरू हुए क्रिकेट के महाकुंभ में फैंस को कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इस बार टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें ने हिस्सा लिया। सभी टीमों ने सेमीफाइनल में जाने के लिए पुरजोर कोशिश, लेकिन अंत में बाजी चार टीमों के हाथ लगी, जिन्होंने सेमीफाइनल में एंट्री मारी है।
20 अक्टूबर को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
ग्रुप-ए से सेमीफाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड, तो ग्रुप बी से वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीमों ने क्वालीफाई किया है। पहला सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 17 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच 18 अक्टूबर को शाहजाह स्टेडियम में होगा। इसके बाद जो भी टीम सेमीफाइनल जीतेगी। वह फाइनल में पहुंच जाएगी और फाइनल मैच 20 अक्टूबर को दुबई में होगा।
सेमीफाइनल का शेड्यूल:
17 अक्टूबर, ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका; दुबई
18 अक्टूबर, वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड; शाहजाह
20 अक्टूबर- फाइनल
ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार प्रदर्शन किया और टीम ने अपने सभी मुकाबले जीते। इसी के साथ उसने प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस ग्रुप में न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर रही थी। वहीं ग्रुप-बी में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में 6 विकेट से हराया और सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। उनके अलावा साउथ अफ्रीकी टीम भी प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही।
अभी तक सिर्फ तीन टीमों ने ही जीता खिताब
महिला टी20 वर्ल्ड कप के अभी तक कुल 8 एडिशन हो चुके हैं, जिसमें सिर्फ तीन टीमें ही ऐसी हैं, जिन्होंने खिताब जीता है। इनमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब सबसे ज्यादा बार जीता हुआ है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने ये ट्रॉफी एक-एक बार जीती है।
महिला टी20 वर्ल्ड कप के सभी विजेताओं की लिस्ट:
2009: इंग्लैंड
2010: ऑस्ट्रेलिया
2012: ऑस्ट्रेलिया
2014: ऑस्ट्रेलिया
2016: वेस्टइंडीज
2018: ऑस्ट्रेलिया
2020: ऑस्ट्रेलिया
2023: ऑस्ट्रेलिया
2024: ?
यह भी पढ़ें:
टीम इंडिया ने अभी से शुरू की ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी, रोहित शर्मा ने दिए संकेत
टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची वर्ल्ड चैंपियन टीम, इंग्लैंड को किया बाहर