A
Hindi News खेल क्रिकेट फैंस के लिए हुआ बड़ा ऐलान, IND vs PAK मैच के लिए मिलेगी फ्री में एंट्री; इस तारीख को होगा मुकाबला

फैंस के लिए हुआ बड़ा ऐलान, IND vs PAK मैच के लिए मिलेगी फ्री में एंट्री; इस तारीख को होगा मुकाबला

Women T20 Asia Cup 2024: महिला टी20 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 19 तारीख को खेला जाएगा। अब इससे पहले ही फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

IND vs PAK- India TV Hindi Image Source : GETTY IND vs PAK

Women T20 Asia Cup India vs Pakistan: महिला टी20 एशिया कप 19 जुलाई से श्रीलंका की धरती पर होने जा रहा है। महिला टी20 एशिया कप में इस बार 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें शामिल हैं। टी20 एशिया कप महिला क्रिकेट में एक बहुत ही अहम टूर्नामेंट है। सभी 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। 

श्रीलंका क्रिकेट ने कर दी बड़ी घोषणा

भारतीय महिला टीम के स्क्वाड की घोषणा टी20 एशिया कप के लिए पहले ही कर दी गई है। इसमें भारतीय महिला टीम अपना पहला मैच पाकिस्तानी महिला टीम के खिलाफ 19 जुलाई को खेलेगी। अब इससे पहले ही श्रीलंका क्रिकेट ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। श्रीलंका क्रिकेट ने प्रेस रिलीज में कहा कि सभी मैचों का इंटरनेशनल मंचों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा तथा फैंस को स्टेडियम में मुफ्त प्रवेश दिया जाएगा। अब फैंस महिला टी20 एशिया कप के सभी मैच स्टेडियम में जाकर फ्री में देख सकते हैं। 

हर ग्रुप में 4-4 टीमों को रखा गया

सभी 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। इसमें भारतीय महिला टीम ग्रुप-ए में शामिल है। इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल शामिल हैं। वहीं ग्रुप-बी में  बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट में दो सेमीफाइनल और फाइनल सहित कुल 15 मैच होंगे। फाइनल मैच 28 जुलाई को खेला जाएगा। 

भारतीय टीम इन तीन टीमों से खेलेगी मैच

भारतीय महिला टीम अपना पहला मुकाबला 19 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 21 जुलाई को यूएई और 23 जुलाई को नेपाल के खिलाफ मैच खेलेगी।  भारत गत विजेता है और उसने रिकॉर्ड सात बार टूर्नामेंट जीता है। पहला मुकाबला दोपहर 2 बजे यूएई का मुकाबला नेपाल से होगा। श्रीलंका का टूर्नामेंट का पहला मैच 20 जुलाई को शाम 7 बजे बांग्लादेश के खिलाफ होगा।

महिला टी20 एशिया कप के लिए भारतीय टीम : 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन। रिजर्व: श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह। 

यह भी पढ़ें

VIDEO-कातिलाना गेंद पर आउट हुए पाकिस्तान के कामरान अकमल, टूट गया स्टंप; बीच से हुआ आधा

1934 के बाद टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा, इस घातक बॉलर ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Latest Cricket News