वुमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। ये दोनों ही टीमें क्रिकेट इतिहास में पहली बार हो रहे इस टूर्नामेंट को जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए तैयार है। शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली भारतीय महिला अंडर 19 टीम पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर फाइनल में पहुंची। इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत के खिलाफ खिताबी जंग में अपनी जगह सुरक्षित की। साउथ अफ्रीका में हो रहा वुमेंस अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच पहली बार इस टूर्नामेंट के वर्ल्ड चैंपियन का दीदार कराने के साथ एक और मायने में ऐतिहासिक होगा।
फाइनल के संचालन में सिर्फ महिला अधिकारी शामिल
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को घोषणा की है कि उन्होंने रविवार को जेबी मार्क्स ओवल में होने वाले फाइनल के लिए एक ऐसे पैनल को नियुक्त किया है जिसमें सिर्फ महिला अधिकारी होंगी। वैनेसा डी सिल्वा मैच रेफरी के रूप में फाइनल की देखरेख करेंगी, जबकि कैंडेस ला बोर्डे और सारा दंबनेवाना ऑन-फील्ड अंपायर होंगी। डेडुनू डी सिल्वा टीवी अंपायर होंगी। वहीं लिसा मैककेबे चौथी अंपायर होंगी।
भारत में फाइनल मैच देखने का समय
इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने शिरकत की। लगभग दो हफ्ते के बाद अब यह टूर्नामेंट सिर्फ दो टीमों के बीच सिमट कर रह गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को वुमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन के फाइनल का स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 1.45 बजे और भारतीय समय के अनुसार शाम 5.15 बजे पोचेफस्ट्रूम में शुरू होगा।
भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया
भारतीय महिला टीम ने शुक्रवार को हुए पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। प्लेयर आफ द मैच, लेग स्पिनर पार्शवी ने अपने चार ओवरों में 3/20 का शानदार स्पेल फेंका और भारत ने न्यूजीलैंड को 20 ओवरों में मात्र 107 रनों पर रोक दिया। जवाब में, सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत ने टूर्नामेंट में अपना तीसरा अर्धशतक लगाकर अपनी रन बनाने की क्षमता का परिचय दिया और 14.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर 45 गेंदों में 61 रन बनाकर नाबाद रहीं।
इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया
दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 99 रन बनाए और आस्ट्रेलिया के खिलाफ इतने छोटे टोटल को अविश्वसनीय ढंग से डिफेंड भी कर लिया। इंग्लैंड ने इस मैच को तीन रन से जीतकर भारत के खिलाफ फाइनल में अपनी जगह बनाई।
Latest Cricket News