A
Hindi News खेल क्रिकेट कोविड का प्रकोप होने पर नौ खिलाड़ियों के साथ खेले जाएंगे महिला विश्व कप के मैच

कोविड का प्रकोप होने पर नौ खिलाड़ियों के साथ खेले जाएंगे महिला विश्व कप के मैच

प्रतियोगिता के दौरान कोविड-19 का प्रकोप फैलता है तो सभी मैचों का आयोजन नौ खिलाड़ियों के साथ भी किया जा सकता है।

Chris Tetley, ICC, cricket news, latest updates, Women's World Cup, COVID-19, pandemic- India TV Hindi Image Source : GETTY ICC Women's cricket world cup 2022

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने न्यूजीलैंड में होने वाले महिला वनडे विश्व कप का आयोजन बिना किसी बाधा के संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को कहा कि यदि प्रतियोगिता के दौरान कोविड-19 का प्रकोप फैलता है तो सभी मैचों का आयोजन नौ खिलाड़ियों के साथ भी किया जा सकता है। वेस्टइंडीज में खेले गये आईसीसी अंडर-19 विश्व कप से ही नौ खिलाड़ियों के साथ खेलने का नियम आईसीसी के दिशानिर्देशों का हिस्सा है। 

अंडर-19 विश्व कप में इसकी जरूरत नहीं पड़ी जहां भारत ने रिकार्ड पांचवीं बार खिताब जीता था। आईसीसी के प्रतियोगिता प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा कि खेलों से जुड़े मौजूदा नियम (प्लेइंग कंडीशन्स) टीम में कोविड का प्रकोप होने पर कम खिलाड़ियों वाली टीम उतारने की अनुमति देते हैं जिसमें प्रबंधन और कोचिंग स्टाफ के सदस्य स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक की भूमिका निभा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- IND-W vs NZ-W: आखिरी वनडे में मंधाना, हरमनप्रीत और मिताली राज ने दिखाया दम, भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार टेटली ने कहा, ‘‘यदि आवश्यक हुआ तो हम वर्तमान परिस्थितियों में टीम को नौ खिलाड़ियों को उतारने की अनुमति देंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और यदि उनकी प्रबंधन टीम में महिला सदस्य हैं तो हम मैच चलाने के लिये उनमें से दो को स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक के रूप में उतारने की अनुमति देंगे लेकिन वे बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे।’’ 

यह भी पढ़ें- Pro Kabaddi League: यूपी योद्धा को हराकर पटना पाइरेट्स फाइनल में, दबंग दिल्ली से होगी टक्कर

महामारी को देखते हुए सभी टीमों को तीन अतिरिक्त खिलाड़ियों के साथ यात्रा करने की अनुमति दी गयी है जिन्हें किसी खिलाड़ी के कोविड से संक्रमित होने पर 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकेगा। आईसीसी के अधिकारी ने जरूरत पड़ने पर मैचों के कार्यक्रम में बदलाव से भी इन्कार नहीं किया। 

उन्होंने कहा, ‘‘हम टीमों से अधिकतम लचीलापन दिखाने के लिये कहेंगे और मैच पूरा करने के अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिये हम भी जरूरत पड़ने पर जितना संभव हो सके लचीला रुख अपनाएंगे।’’ महिला वनडे विश्व कप चार मार्च से खेला जाएगा जिसमें पहला मैच मेजबान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच होगा। 

Latest Cricket News