Women's Asia Cup 2022: महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में बड़ा उटलटफेर देखने को मिला है। गत विजेता और मेजबान बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वहीं थाईलैंड की टीम ने पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है।
दरअसल बांग्लादेश के लिए आज (11 अक्टूबर) यूएई के साथ होने वाला मुकाबला बेहद अहम था और उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत की दरकार थी। लेकिन मैच में लगातार बारिश होती रही और लंबे इंतजार के बाद बिना टॉस के ही उसे रद्द करने का फैसला किया गया। मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांटे गए लेकिन बांग्लादेश के लिए यह काफी नही था और वह अंकों के आधार पर थाईलैंड से पिछड़ गई और सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक गई।
भारत समेत चार टीम सेमीफाइनल में पहुंची
बांग्लादेश के बाहर होने के साथ ही चारों सेमीफाइनलिस्ट के नाम भी तय हो गए हैं। भारतीय टीम 6 में 5 मैच जीतकर 10 अंकों और मजबूत रनरेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रही। इसके बाद पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम पांच में चार जीत के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है। जबकि थाईलैंड की टीम 6 मैच में 3 जीत के साथ चौथे स्थान पर रही।
ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था
थाईलैंड की टीम ने इस एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मुकाबले जीते, इसमें पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट की ऐतिहासिक जीत भी शामिल थी। इसके अलावा उसने मलेशिया और यूएई को भी हराया। हालांकि भारत से बुरी तरह से हारने के बाद उसका रनरेट बेहद खराब था और उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बांग्लादेश के मैच पर ही टिकी थी। लेकिन बारिश ने जहां बांग्लादेश की टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया वहीं थाईलैंड को सेमीफाइनल में भी पहुंचा दिया।
बता दें कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है। वह छह बार खिताब जीत चुकी है जबकि एक बार यानी पिछले साल फाइनल में उसे बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार है।
Latest Cricket News