A
Hindi News खेल क्रिकेट लखनऊ फ्रेंचाइजी का नया नाम आया सामने, ऑक्शन से पहले लिया गया बड़ा फैसला

लखनऊ फ्रेंचाइजी का नया नाम आया सामने, ऑक्शन से पहले लिया गया बड़ा फैसला

महिला प्रीमियर लीग के शुरू होने से पहले लखनऊ की टीम का नाम सामने आ चुका है।

Women Premier League- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Women Premier League

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) इस साल भारत में खेला जाएगा। इस नई लीग के लिए फ्रेंचाइजी बिक चुकी हैं और पूरी दुनिया को जल्द सभी टीमों की जानकारी भी मिल जाएगी। इस लीग का ऑक्शन कुछ ही दिनों बाद होने जा रहा है। वहीं इसी बीच टीमों के नाम भी सामने आने लगे हैं। शुक्रवार को लखनऊ की टीम का नाम भी सामने आ चुका है।

लखनऊ की टीम का नाम आया सामने 

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की स्वामित्व वाली लखनऊ फ्रेंचाइजी का नाम ‘यूपी वॉरियर्ज’ होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस डब्ल्यूपीएल की पांच टीमों के लिए नीलामी की थी जिसमें कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने 757 करोड़ रुपये में लखनऊ की फ्रेंचाइजी को खरीदा था। यूपी वॉरियर्ज के लोगो (प्रतीक चिन्ह) में एक शील्ड पर सूरज की किरणों की तरह सारस पक्षी के फैले हुए पंख और एक तलवार की आकृति है।

कोच भी किया गया नियुक्त

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉन लुईस को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है, जबकि अर्जुन पुरस्कार हासिल कर चुकी पूर्व भारतीय खिलाड़ी अंजू जैन सहायक कोच होंगी। ऑस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर एशले नोफके गेंदबाजी कोच होंगी जबकि ऑस्ट्रेलिया से चार बार की विश्व चैंपियन लिसा स्टालेकर टीम की मेंटोर (मार्गदर्शक) होंगी। इंग्लैंड की महिला टीम के वर्तमान मुख्य कोच लुईस काफी अनुभवी हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर 500 से अधिक मैचों में 1200 से अधिक विकेट हासिल किए हैं।

डब्ल्यूपीएल का आयोजन मुंबई में चार से 26 मार्च तक होगा। ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में इसके सभी 22 मैच खेले जाएंगे। डब्ल्यूपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में होगी। 

Latest Cricket News