A
Hindi News खेल क्रिकेट WI vs IND 2nd ODI: वेस्टइंडीज ने सीरीज में की 1-1 से बराबरी, टीम इंडिया 6 विकेट से हारी

WI vs IND 2nd ODI: वेस्टइंडीज ने सीरीज में की 1-1 से बराबरी, टीम इंडिया 6 विकेट से हारी

WI vs IND 2nd ODI: भारत ने पहला वनडे 5 विकेट से जीता था और दूसरा वनडे जीतकर वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

shardul thakur- India TV Hindi Image Source : AP shardul thakur

WI vs IND 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भी बारबाडोस में खेला गया। इस सीरीज का पहला मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। दूसरे वनडे में विंडीज ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। आज टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर नहीं उतरे हैं, वहीं उनकी जगह हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी गई। साथ ही विराट कोहली को भी आराम दिया गया। टॉस हारकर पहले खेलते उतरी टीम इंडिया को शुभमन गिल और ईशान किशन ने 90 रनों की शुरुआत दी थी। इसके बाद पूरी टीम 181 रनों पर सिमट गई, यानी 91 रन में ही 10 विकेट गिर गए। वेस्टइंडीज ने 36.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

WI vs IND 2nd ODI: यहां क्लिक करें और देखें इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड

भारत की तरफ से सैमसन 9, अक्षर 1 और हार्दिक 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। किशन ने 55 और शुभमन गिल ने 34 रनों की पारी खेली थी। बारिश के बाद दोबारा जब खेल शुरू हुआ तो धीरे-धीरे सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा ने पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन जडेजा ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और सिर्फ 10 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड का शिकार बन गए। अगले ही ओवर में सूर्या ने भी गुदाकेश मोती की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद शार्दुल ठाकुर भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और अंत में टीम इंडिया 40.5 ओवर में सिर्फ 181 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज को जीत के लिए और सीरीज में बराबरी करने के लिए अब 182 रनों की जरूरत थी। 

182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही। काइल मायर्स ने शुरुआत से ही मैच को भारत की पकड़ से दूर करना शुरू कर दिया। उन्होंने 28 गेंदों पर 36 रन बनाए। मायर्स और ब्रैंडन किंग की जोड़ी ने 8.2 ओवर में ही 53 रन जोड़ दिए थे। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने टीम की वापसी करवाई और बैक टू बैक तीन विकेट झटके। इसके बाद कुलदीप यादव ने भी शिमरोन हेटमायर को क्लीन बोल्ड किया और चौथा विकेट भारत को दिलाया। पर कैरेबियाई कप्तान शाय होप एक छोर पर डटे रहे और विंडीज की जीत की उम्मीदों को आगे ले जाते दिखे। फिर कार्टी और होप ने 91 रनों की नाबाद पार्टनरशिप पांचवें विकेट के लिए की और अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया। होप 63 और कार्टी 48 रन बनाकर नाबाद रहे।

दोनों टीमों की Playing 11

भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, एलिक अथानाजे, शाय होप (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, यानिक कैरियाह, कीसी कार्टी, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड।

Latest Cricket News