WI vs BAN: वेस्टइंडीज की घर में बहुत बुरी हार, बांग्लादेश का सीरीज पर कब्जा
बांग्लादेश ने लगातार दूसरा T20I मैच जीतने के साथ ही सीरीज पर कब्जा कर लिया। बांग्लादेश ने 3 मैचों की T20I सीरीज में वेस्टइंडीज को मात दी।
तस्किन अहमद की शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने दूसरे T20 मैच में जीत के साथ ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। बांग्लादेश ने मेजबान वेस्टइंडीज को 27 रन से हराया और लगातार दूसरा T20I मैच अपने नाम किया। बांग्लादेश ने मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शमीम हुसैन की 17 गेंद में नाबाद 35 रन की पारी की बदौलत सात विकेट पर 129 रन बनाए। मेहदी हसन मिराज ने भी 26 रन का योगदान दिया। स्पिनर गुडाकेश मोती ने 25 रन देकर दो विकेट चटकाए।
बांग्लादेश की पारी के दौरान दो बार बारिश ने खलल डाला लेकिन ओवरों में कोई कटौती नहीं हुई। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम तास्किन (16 रन पर तीन विकेट), रिषाद हुसैन (12 रन पर दो विकेट), मेहदी हसन (20 रन पर दो विकेट) और तंजीम हसन शाकिब (22 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 18.3 ओवर में 102 रन पर सिमट गई। रोस्टन चेस 32 रन बनाकर मेजबान टीम के शीर्ष स्कोरर रहे जबकि अकील हुसैन ने 31 रन की पारी खेली। बांग्लादेश ने सीरीज पहला T20 7 रन से जीता था।
बांग्लादेश ने दिखाया दम
वेस्टइंडीज ने दूसरे T20I मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। बांग्लादेश की पारी का आगाज बेहद खराब रहा। लिटन दास और सौम्या सरकार की सलामी जोड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गई। लिटन दास 3 और सौम्या सरकार ने 11 रन बनाए। तंजीद हसन 2 रन बना सके। बांग्लादेश की टीम 39 रन के भीतर 3 विकेट खो चुकी थी। इसके बाद मेहदी हसन मिराज और जेकर अली ने क्रीज पर पैर जमाने की कोशिश की लेकिन ज्यादा देर तक एक दूसरे का साथ नहीं दे पाए। विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा। हालांकि पुछल्ले बल्लेबाज शमीम हुसैन नाबाद 35 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 129 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में सफल रहे।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने किया निराश
बांग्लादेश के स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की बल्लेबाजी बेहद कमजोर नजर आई। 3 बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा 32 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.3 ओवरों में सिर्फ 102 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह वेस्टइंडीज को सीरीज में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।