A
Hindi News खेल क्रिकेट कौन हैं नवीन उल हक, विवादों से रहा है पुराना नाता; जानिए इससे पहले किससे भिड़े

कौन हैं नवीन उल हक, विवादों से रहा है पुराना नाता; जानिए इससे पहले किससे भिड़े

Who is Naveen-ul-Haq : नवीन उल हक आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन से तो छाप नहींं छोड़ सके, लेकिन विराट कोहली से पंगा लेकर वे छा गए हैं।

Naveen-ul-Haq LSG- India TV Hindi Image Source : AP Naveen-ul-Haq

Who is Naveen-ul-Haq Virat Kohli RCB vs LSG : आईपीएल 2023 में पिछले करीब 12 घंटे से जो खिलाड़ी सबसे ज्‍यादा चर्चा में है, वो हैं नवीन उल हक, जो अफगानिस्‍तान के खिलाड़ी हैं और आईपीएल में पहली बार खेल रहे हैं। आईपीएल टीम एलएसजी ने उन्‍हें अपने पाले में किया था और वे अपनी टीम के लिए खेल रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया और आरसीबी के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली से पंगा लेकर वे अचानक सुर्खियों में आ गए हैं। नवीन उल हक अपने प्रदर्शन से तो तारीफ नहीं बटोर सके, लेकिन अब ऐसा कुछ कर दिया है, जिससे वे गूगल पर खूब सर्च किए जा रहे हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि नवीन उल हक हैं कौन, इससे पहले ये खिलाड़ी और किससे पंगा ले चुका है तो चलिए आपको इनकी पूरी कहानी बताते हैं। 

Image Source : APNaveen-ul-Haq

नवीन उल हक और विराट कोहली के वीडियो सोशल मीडिया पर हुए वायरल 
आईपीएल 2023 में आरसीबी और एलएसजी के बीच हुए मैच के बाद विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच हुई कहासुनी खूब चर्चा है। मैच के बाद जब आपस में एलएसजी और आरसीबी के खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे, जो दोनों के बीच हुआ, उसके वीडियो तो आपने सोशल मीडिया पर खूब देख ही हैं, लेकिन ये मामला मैच के दौरान ही शुरू हो गया था, जो मैच के बाद और भी ज्‍यादा गर्मा गया। विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच जो तीखी बहस हुई, उसमें बाद में एलएसजी के मेंटर गौतम गंभीर भी कूद गए। विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच आपसी रिश्‍ते कैसे हैं, ये किसी से भी छिपा नहीं है, इसलिए इसने बाद में गौतम गंभीर बनाम विराट कोहली का रूप ले लिया। 

Image Source : APVirat Kohli vs LSG

नवीन उल हक को आईपीएल 2023 के लिए एलएसजी ने 50 लाख रुपये में खरीदा है, नहीं लगाई किसी और टीम ने बोली 
नवीन उल हक ने आईपीएल 2023 में खेलने के लिए अपना नाम ऑक्‍शन के लिए दिया था और एलएसजी ने उन्‍हें 50 लाख रुपये में खरीद लिया था। उनका बेस प्राइज इतना ही था और एलएसजी के अलावा किसी भी दूसरी टीम ने उन्‍हें खरीदने में दिलचस्‍पी नहीं दिखाई। नवीन उल हक ने अपना आईपीएल डेब्‍यू इसी साल 19 अप्रैल को सवाई मान सिंह स्‍टेडियम में राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ किया था। अब तक वे आईपीएल में कुल मिलाकर चार मैच खेल चुके हैं। उनका प्रदर्शन बहुत खराब नहीं तो बहुत अच्‍छा भी नहीं रहा है, लेकिन विराट कोहली से पंगा लेकर उन्‍होंने सुर्खियां जरूर बटोर ली हैं। नवीन उल हक के बारे में आपको बता दें कि पिछले साल जब एशिया कप का आयोजन किया गया था, तब वे अफगानिस्‍तान की ओर से खेल रहे थे। इस मैच में टीम इंडिया के बल्‍लेबाजों ने उनकी जमकर खबर ली थी और चार ओवर में 59 रन ठोक दिए थे। हालांकि उन्‍हें विकेट कोई भी नहीं मिला था। 

Image Source : APGautam Gambhir

नवीन उल हक इससे पहले लंका प्रीमियर लीग में शाहिद अफरीदी और मोहम्‍मद आमिर से भी भिड़ चुके हैं 
आईपीएल में उनका करियर भले नया हो, लेकिन वे अफगानिस्‍तान के लिए साल 2016 से ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। इससे पहले अब से करीब तीन साल पहले वे तब चर्चा में आए थे, जब लंका प्रीमियर लीग के दौरान वे पकिस्‍तानी प्‍लेयर्स से भिड़ गए थे। तब एलपीएल में उनकी शाहिद अफरीदी और मोहम्‍मद आमिर से कहासुनी हुई थी। नवीन उल हक कैंडी टस्‍कर्स के लिए खेल रहे थे, वहीं शाहिद अफरीदी और मोहम्‍मद आमिर गॉला ग्‍लेडिएटर्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे। तब मैच के बाद एक इंटरव्‍यू के दौरान नवीन उल हक ने कहा था कि ये एक पुरानी कहानी है और इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलना नहीं चाहते। ऐसी घटनाएं कुछ पल के आवेश के कारण हो जाती हैं। उनका कहना था कि ये दो प्‍लेयर्स के बीच ही रहना चाहिए, देशों तक बात न जाए तो बेहतर है।  हो सकता है कि इस बार भी गुस्‍से में नवीन उल हक ने ऐसा कुछ कह दिया हो, लेकिन इस बार उन्‍होंने अभी तक माफी नहीं मांगी है, देखना होगा कि आगे आने वाले मैचों में वे अपनी टीम एलएसजी के लिए खेलते हैं या नहीं, साथ ही उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। 

Latest Cricket News