A
Hindi News खेल क्रिकेट क्रिकेट के एक ओवर में जब लग गए 8 छक्‍के, दो ही बार हुआ ऐसा कारनामा

क्रिकेट के एक ओवर में जब लग गए 8 छक्‍के, दो ही बार हुआ ऐसा कारनामा

क्रिकेट के एक ओवर में छह बॉल फेंकी जाती हैं, लेकिन क्‍या आपने सोचा है कि एक ओवर में आठ छक्के भी लगाए गए हैं।

Lee Germon - India TV Hindi Image Source : GETTY Lee Germon

Who hit 8 sixes in an over in cricket  : क्रिकेट की दुनिया में रोज ही नए नए कीर्तिमान बनते रहते हैं। वे टूटते भी हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है, जब कुछ रिकॉर्ड ऐसे बन जाते हैं, जिन पर आसानी से भरोसा तक नहीं होता। क्रिकेट के एक ओवर में अगर कोई गेंदबाज गलती न करें तो छह गेंद होती हैं। इन्‍हीं पर बल्‍लेबाज रन बना सकत है। अब तक कई बार ऐसा हुआ है, जब किसी बल्‍लेबाज ने एक ओवर की छह की छह गेंद पर छक्‍के लगाए हों यानी एक ओवर में 36 रन। कुछ एक बार ऐसा भी हुआ है कि एक ओवर में 37 से ज्‍यादा रन बने हैं। वहीं एक ओवर में सात छक्‍के भी लगाने का कीर्तिमान बनाया जा चुका है। लेकिन क्‍या हो जब एक ही ओवर में छह नहीं बल्कि आठ छक्‍के लगे हों। आप ये जानकर ताज्‍जुब करेंगे, लेकिन ऐसा हो चुका है, एक बार नहीं बल्कि दो बार। 

न्‍यूजीलैंड के ली जर्मोन ने एक ओवर में लगाए हैं आठ छक्‍के 
क्रिकेट के एक ओवर में दो बार आठ छक्‍के लगे हैं, लेकिन ऐसा कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं हुआ। चलिए आपको बताते हैं कि ये कब और कहां हुआ है। एक ओवर में छह छक्‍के लगाने का कारनामा साल 1990 में न्‍यूजीलैंड में हुआ था, तब फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट खेला जा रहा था। शेल ट्रॉफी के तहत वेलिंग्‍टन और कैंटरबरी के बीच मुकाबला चल रहा था। इसी मैच की दूसरी पारी में बड़ा कमाल हुआ। कैंटरबेरी के विकेट कीपर ली जर्मोन आठवें ओवर में बल्‍लेबाजी के लिए उतरे। इस दौरान उन्‍होंने 160 रनों की धाकड़ पारी खेली और एक ही ओवर में आठ छक्‍के लगा दिए। हालांकि ये मैच टाई पर समाप्‍त हुआ और किसी भी टीम की जीत हार नहीं हुई। इस मैच की एक और खास बात आपको बताते हैं। ली जर्मोन ने जो आठ छक्‍के लगाए, उस वक्‍त गेंदबाजी बर्ट वेंस कर रहे थे। मजे की बात ये है कि इस आठ छक्‍के वाले ओवर में वेंस ने 22 गेंद फेंकी, जिसमें से 17 नो बॉल थीं। जो आठ छक्‍के लगे हैं, उसमें से दो नो बॉल थीं। यानी इस ओवर में इतनी गेंदें फेंकी गईं कि अंपायर भी  गिनती करना भूल गए और जब ओवर ज्‍यादा लंबा हो गया तो उसे समाप्‍त कर दिया गया। इस एक ओवर में कुल मिलाकर 77 रन बने, जिसमें से 48 रन तो केवल छक्‍कों से ही आए। 

सैम हैरिसन भी लगा चुके हैं एक ओवर में आठ छक्‍के 
सैम हैरिसन ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने एक ओवर में आठ छक्‍के लगाए हैं। सोरेंटो डनक्रेग सीनियर क्लब और किंग्सले-वुडवेल सीनियर क्लब के बीच एक मैच के दौरान पर्थ के नॉर्थ सबअर्बन कम्‍यूनिटी क्रिकेट क्‍लब में मुकाबला खेला जा रहा था। इसी दौरान सैम हैरिसन ने एक ही ओवर में आठ छक्‍के लगा दिए थे। इस मैच के दौरान सैम हैरिसन ने नंबर छह पर बल्‍लेबाजी की और 39वें ओवर में आठ छक्‍के लगाने का गौरव प्राप्‍त किया था। इसके बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट की बात तो दूर की है, डोमेस्टिक क्रिकेट में भी कभी ऐसा नहीं हुआ। हालांकि छह छक्‍कों का कीर्तिमान तो कई बार बन चुका है। उम्‍मीद करते हैं कि कभी न कभी ऐसा होगा ही, जब एक ओवर में छह से ज्‍यादा छक्‍के इंटरनेशनल क्रिकेट में भी लगाए जाएंगे। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

एलिस पेरी ने 99 रन बनाकर किया अद्भुत कारनामा, अब तक 4 बार हुआ है ऐसा धोखा

ODI वर्ल्‍ड कप के मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्‍लेबाज, 2 डबल सेंचुरी भी शामिल  

ICC CWC 2023 : क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में होगी 2 नई टीमों की एंट्री, श्रीलंका और वेस्‍टइंडीज का क्‍या है हाल

Latest Cricket News