IPL 2024 Virat Kohli Shikahr Dhawan : इंडियन प्रीमियर लीग यानी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग। इसका नया सीजन अब शुरू होने वाला है। टीमों की तैयारी पूरी हो गई है। इस बार भी भारत के स्टार खिलाड़ियों के साथ ही दुनियाभर के चुनिंदा खिलाड़ियों पर नजर रहने वाली है। फिर से नए कीर्तिमान बनते हुए दिखाई देंगे। इस बीच आज हम आपको कुछ कीर्तिमान और रिकॉर्डों के बारे में बता रहे हैं, जो शायद आपने कभी गौर से न देखें हो। विराट कोहली और शिखर धवन का ऐसा ही रिकॉर्ड है। इनका पीछा रोहित शर्मा कर रहे हैं।
कोहली और शिखर ने खेली हैं अब तक 5000 से ज्यादा बॉल
दरअसल आईपीएल के साल 2008 से लेकर 2023 तक के इतिहास की बात की जाए तो आपको पता ही है कि सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं। हम यानी इंडिया टीवी आपको सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों के बारे में भी बता ही चुके हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आईपीएल में सबसे ज्यादा गेंदें किस खिलाड़ी ने खेली हैं। उनका भी नाम विराट ही है। विराट कोहली और शिखर धवन ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 5000 से ज्यादा बॉल खेली हैं। विराट कोहली अब तक आईपीएल में 5586 बॉल खेल चुके हैं, वहीं शिखर धवन ने 5203 बॉल अब तक खेली हैं।
रोहित, वार्नर और रैना के नाम 4000 से ज्यादा बॉल
कोहली और धवन के अलावा किसी के भी नाम पांच हजार से ज्यादा बॉल नहीं हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। रोहित शर्मा ने अब तक आईपीएल में 4776 बॉल खेली हैं। इसके बाद नंबर आता है डेविड वार्नर का, जिनके नाम 4572 बॉल हैं। सुरेश रैना ने 4043 बॉल आईपीएल में खेली हैं। इन 5 बल्लेबाजों के अलावा किसी के भी नाम पर 4000 से ज्यादा बॉल नहीं हैं।
इस बार भी मुकाबला होगा दिलचस्प
इन टॉप 5 खिलाड़ियों में केवल शिखर धवन ही ऐसे हैं, जो अब आईपीएल नहीं खेल रहे हैं, बाकी टॉप के 4 बल्लेबाज इस साल भी अलग अलग टीमों से खेलते हुए नजर आएंगे। यानी टॉप के 4 खिलाड़ियों के बीच इस साल भी युद्ध चलता रहेगा। लेकिन कोई खिलाड़ी किसी को पीछे कर पाएगा, ये काफी मुश्किल नजर आता है। वैसे भी आईपीएल केवल 20 ओवर का गेम होता है, इसमें कोई खिलाड़ी 50.60 बॉल खेल ले तो बहुत होता है, जबकि खिलाड़ियों के बीच गेंदों का अंतर काफी ज्यादा है। अब देखना तो ये दिलचस्प होगा कि इन टॉप 4000 से ज्यादा बॉल खेलने वाली खिलाड़ियों में कोई नए बल्लेबाज की एंट्री होती है क्या। इस पर नजर बना कर रखिएगा।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
IPL 2024 RCB : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पहले खिताब की तलाश, ये रहा पूरा एनालिसिस
सनराइजर्स हैदराबाद और पैट कमिंस की IPL 2024 में बढ़ी टेंशन, इस खिलाड़ी ने बदला फैसला
Latest Cricket News