A
Hindi News खेल क्रिकेट India Vs Pakistan: जब वेंकटेश प्रसाद ने आमिर सोहेल को दिया था मुंहतोड़ जवाब, जानें पूरा किस्सा

India Vs Pakistan: जब वेंकटेश प्रसाद ने आमिर सोहेल को दिया था मुंहतोड़ जवाब, जानें पूरा किस्सा

भारत पाकिस्तान के मैच का रोमांच चरम पर होता है की कई बार खिलाड़ियों के बीच मैदान में गहमागहमी हो जाती है।

Asia Cup 2022- India TV Hindi Image Source : TWITTER(@VENKATESHPRASAD) Venkatesh Prasad & Aamir Sohail

Highlights

  • वर्ल्डकप 1996 के क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान हुई थी दोनों खिलाड़ियों में लड़ाई।
  • दोनों खिलाड़ियों ने 26 साल बाद दोबारा जिया वो लम्हा।
  • एशिया कप में 28 अगस्त को होना है भारत पाकिस्तान का मैच।

India vs Pakistan : भारत पाकिस्तान के मुकाबले में हर किसी की दिलचस्पी होती है चाहें फिर वो क्रिकेट प्रेमी हो या नहीं। दोनों देशों के लोगों की इस मुकाबले पर नजर रहती है। इस मुकाबले का प्रेशर खिलाड़ियों पर किसी और मैच से कहीं ज्यादा होता है। इसी वजह से कई बार ऐसा होता है की खिलाड़ी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाते हैं और आपस में ही उलझ जाते हैं। भारत पाकिस्तान के मैच का रोमांच चरम पर होता है कि जोश में कई बार खिलाड़ियों के बीच भी मैदान पर गहमागहमी देखने को मिल जाती है। ऐसा ही कुछ 1996 के वर्ल्ड कप में वेंकटेश प्रसाद और आमिर सोहेल के बीच भी देखने को मिला था।

आज भी मशहूर है वेंकटेश प्रसाद और आमिर सोहेल की वो लड़ाई।    

यह वाकया है साल 1996 वर्ल्ड कप का जब दूसरे क्वार्टर फाइनल में दोनों चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना काफी महत्पूर्ण था। पाकिस्तान की पारी के दौरान आमिर सोहेल ने वेंकटेश प्रसाद की बॉल पर चौका मारने के बाद बल्ले से वेंकटेश प्रसाद को बॉउंड्री तरफ इशारा किया। अगली ही गेंद पर वेंकटेश प्रसाद ने आमिर सोहेल को क्लीन बोल्ड कर दिया और सोहेल की तरफ आगे बढ़ते हुए उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए वापस जाने का इशारा किया। इस वाकये ने चार साल पहले हुई किरण मोरे और जावेद मियांदाद की लड़ाई की यादें ताजा कर दी और दोनों ही देशों के बीच इस मुकाबले के इतिहास में एक और अध्याय जोड़ दिया था।   

आज उस वाकये को याद करके हसतें हैं दोनों खिलाड़ी।  

दोनों ही खिलाड़ी आज उस वाकये को याद करते हुए हसतें हैं। दोनों ही अब अच्छे दोस्त हैं, और उनका कहना है की जो हुआ बस मैदान में हुआ और मैदान में ही वो खत्म हो गया था उससे ज्यादा कुछ नहीं। हाल ही में दोनों ने उस लम्हे को दोबारा जिया बस फर्ख इतना था की इस बार बल्लेबाजी वेंकटेश प्रसाद कर  रहे थे और गेंदबाजी आमिर सोहेल।  

IND vs PAK: जब किरण मोरे की अपील से झल्ला गए थे जावेद मियांदाद, पिच पर मेंढक की तरह कूदने लगे थे पाकिस्तानी क्रिकेटर

भारत ने दी थी पाकिस्तान को पटखनी।  

साल 1996 के इस वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 39 रन से मात दी थी। भारत की तरफ से नवजोत सिंह सिद्धू ने सबसे ज्यादा 93 रन की पारी खेली और गेंदबाजी में वेंकटेश प्रसाद और अनिल कुंबले ने 3-3 विकेट झटके थे। वही पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन आमिर सोहेल ने बनाए और सबसे ज्यादा विकेट वकार यूनिस और मुस्ताक अहमद ने लिए थे। आपको बता दें की भारत आज तक वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से कोई मुकाबला नहीं हारा है। दोनों ही टीमें सात बार वर्ल्ड में भिड़ी हैं और सातों बार भारत को जीत मिली है।      

Latest Cricket News