टीम इंडिया ने एक बार किया है 300 से ज्यादा रनों के टारगेट को चेज, तोड़ना पड़ेगा इतने साल पुराना कीर्तिमान
भारतीय क्रिकेट टीम अब तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने घर पर एक ही बार 300 से ज्यादा रनों का टारगेट चेज किया है। क्या ऐसा फिर से होगा, ये बड़ा सवाल है।
India vs New Zealand 2nd test Pune: पुणे में टीम इंडिया फंसी हुई है। अभी दो ही दिन का खेल हुआ है और दो पारियां भी समाप्त हो चुकी हैं। बड़ी बात ये है कि न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम पर 300 से ज्यादा रनों की लीड ले ली है। टेंशन की बात ये है कि टीम इंडिया ने अब तक भारत में चौथी पारी में एक ही बार 300 से ज्यादा रनों का टारगेट चेज किया है। न्यूजीलैंड की लीड 301 की हो चुकी है और देखना होगा कि टीम भारत के सामने कितना बड़ा टोटल रखती है। लेकिन कुल मिलाकर देखें तो भारतीय टीम को कुछ वैसा करना होगा, जो अक्सर नहीं होता है। क्या ये मुमकिन है, ये देखना दिलचस्प होगा।
भारत ने साल 2008 में किया था 300 से ज्यादा रनों का चेज
भारतीय टीम ने अपनी सरजमीं पर यानी भारत में जो सबसे बड़ा टोटल चौथी पारी में चेज किया है, वो 387 रनों का है। साल 2008 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ इतना बड़ा स्कोर बनाकर भारत ने मैच अपने नाम किया था। इसके अलावा कभी नहीं हुआ कि भारत ने इतने ज्यादा रन बनाकर चौथी पारी में मैच जीता हो। अगर दूसरे नंबर के स्कोर की बात करें तो ये 276 रन है। तब दिल्ली में भारतीय टीम ने साल 2011 में वेस्टइंडीज को मात दी थी। अगर इस लिस्ट में हम टॉप 5 स्कोर देखें तो पिछले 10 से 15 साल में कोई भी ऐसा मैच याद नहीं आता। इसका कारण ये भी रहा है कि इस दौरान किसी भी विरोधी टीम ने भारत को अपने घर पर इस तरह की चुनौती ही पेश नहीं की।
न्यूजीलैंड के अभी भी बचे हुए हैं पांच विकेट
इस बार मामला फंसा हुआ है। न्यूजीलैंड की टीम लीड 301 रन की हो चुकी है। अभी उनके 5 विकेट बाकी हैं और पूरे तीन दिन का खेल भी बचा हुआ है। ऐसे में सवाल ये भी है कि ये लीड कहां जाकर रुकती है। न्यूजीलैंड की कोशिश होगी कि अगर उनकी टीम आउट नहीं होती है तो वे इतने रन बना दें, जहां से उनकी जीत पक्की हो जाए। वहीं टीम इंडिया कोशिश करेगी कि मैच के तीसर दिन जल्द से जल्द न्यूजीलैंड को आउट किया जाए, ताकि ज्यादा रनों का पीछा ना करना पड़े। होगा क्या ये तो शनिवार को ही पता चलेगा।
12 साल बाद घर पर सीरीज हार का खतरा
इस बीच संकट से भी है कि ये मैच गया तो सीरीज भी चली जाएगी। भारत ने साल 2012 से लेकर अब तक भारत में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। यानी अजेय है, लेकिन अब लगता कि ये मिथक भी टूट जाएगा कि भारत को उसके घर पर हराना असंभव टाइप का है। सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम पहले ही गंवा चुकी है और दूसरा मैच भी कुछ उसी ओर जाता हुआ दिख रहा है। हां, क्रिकेट में कभी भी कुछ हो सकता है। कुछ करिश्मा हो जाए तो कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन इतना तो तय है कि अगर भारत को ये मैच जीतना है तो यहां से कम से कम दो से तीन बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलनी होगी। इतना तो तय है कि अगर बारिश नहीं होती है तो मैच का नतीजा तो निकलेगा ही।
भारत में टीम इंडिया की ओर से टेस्ट में चेज किए गए सबसे बड़े लक्ष्य
1 - 2008 : चेन्नई टेस्ट : इंग्लैंड : 387 रन
2 - 2011 : दिल्ली टेस्ट : वेस्टइंडीज : 276 रन
3 - 2012 : बेंगलुरू टेस्ट : न्यूजीलैंड : 261 रन
4 - 1964 : ब्रेबोर्न टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया : 254 रन
5 - 2010 : मोहाली टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया : 216 रन
यह भी पढ़ें
IPL 2025 Retention Live कैसे देख पाएंगे आप, नोट कीजिए टाइम और डेट
कमबैक हो तो ऐसा, चौथे ही मुकाबले में अनिल कुंबले के क्लब में शामिल हुए सुंदर