A
Hindi News खेल क्रिकेट Asia Cup 2022: एशिया कप में रोहित-राहुल के आलावा कौन हैं भारत के लिए ओपनिंग के विकल्प

Asia Cup 2022: एशिया कप में रोहित-राहुल के आलावा कौन हैं भारत के लिए ओपनिंग के विकल्प

Asia Cup 2022: टीम इंडिया ने इस साल 7 प्लेयर्स को बतौर ओपनर खेलने का मौका दिया है। अब सवाल यह उठता है कि अगर रोहित या राहुल में से कोई एशिया कप के दौरान चोटिल हो जाता है या फॉर्म में नहीं होता है तो ओपनिंग के लिए भारत के पास क्या विकल्प हैं ?

KL Rahul & Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : GETTY KL Rahul & Rohit Sharma

Highlights

  • लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं केएल राहुल
  • जिम्बाब्वे दौरे से हो रही है टीम में वापसी
  • बतौर भारतीय कप्तान अपनी पहली जीत की तलाश में हैं राहुल

Asia Cup 2022: यूएई में 27 अगस्त से होने वाले एशिया कप में सभी की निगाहें भारत की सलामी जोड़ी पर होगी। जहां एक तरफ कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह साल उतार चढ़ाव वाला रहा है वहीं दूसरे ओपनर केएल राहुल फरवरी के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। पुरे साल टीम इंडिया में अगर किसी पोजीशन पर सबसे ज्यादा फेरबदल और प्रयोग किए गए हैं तो वो है ओपनिंग। टीम इंडिया ने इस साल 7 प्लेयर्स को बतौर ओपनर खेलने का मौका दिया है। अब सवाल यह उठता है कि अगर रोहित या राहुल में से कोई एशिया कप के दौरान चोटिल हो जाता है या फॉर्म में नहीं होता है तो ओपनिंग के लिए भारत के पास क्या विकल्प हैं ?

यह प्लेयर्स हो सकते हैं ओपनिंग का विकल्प

एशिया कप के लिए 15 प्लेयर्स की जिस टीम का चयन हुआ है उसमें भारत के पास कोई भी प्रमुख बैकअप ओपनर नहीं हैं। हालांकि इस साल जिन प्लेयर्स ने भारत के लिए ओपनिंग की है उनमे से दो नाम इस टीम शामिल है वहीं एक खिलाड़ी को स्टैंडबाई पर रखा गया है। हम बात कर रहे हैं मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और विकेट कीपर ऋषभ पंत की। हाल ही में खत्म हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव बतौर ओपनर खेले थे। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ऋषभ पंत ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 में श्रेयस अय्यर ने ओपनिंग की थी। अगर इन तीनो खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात की जाए तो सूर्यकुमार यादव ने 4 मैचों में 135 रन बनाए हैं। वही ऋषभ पंत ने दो मैचों में मात्र 27 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर ने एक मैच में 64 रन की पारी खेली हैं।  

लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं राहुल

आपको बता दें कि केएल राहुल चोट की वजह से लंबे समय तक टीम से बाहर थे। राहुल ने भारत के लिए आखिरी मैच 9 फरवरी 2022 को खेला था। इसके बाद से वह लगातार टीम से बाहर है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए उनका टीम में सिलेक्शन हुआ था पर चोट के कारण वो टीम से बाहर हो गए थे। आखिरी बार केएल राहुल आईपीएल में खेलते हुए देखे गए थे। जिम्बाब्वे दौरे के लिए फिट होने के बाद केएल राहुल का चयन किया गया है। इसके साथ साथ उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया है। अब देखना यह होगा कि केएल राहुल जिम्बाब्वे के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं। केएल राहुल का फॉर्म में होना भारत के लिए एशिया कप और वर्ल्ड कप टी20 के लिए बेहद अहम हैं।  

Latest Cricket News