A
Hindi News खेल क्रिकेट WTC फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी टीम ने जीता टेस्ट, Points Table पर हुआ इतना असर

WTC फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी टीम ने जीता टेस्ट, Points Table पर हुआ इतना असर

वेस्टइंडीज की टीम ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में शानदार अंदाज में 201 रनों से हरा दिया है। इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए जस्टिन ग्रीव्स ने दमदार प्रदर्शन किया है।

West Indies Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY West Indies Cricket Team

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला जून 2025 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। पांच टीमें अभी भी फाइनल में जाने की रेस में बनी हुई हैं। इनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका शामिल हैं। वहीं वेस्टइंडीज की टीम फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। लेकिन टीम अभी बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जो WTC का हिस्सा है। इस सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 201 से हरा दिया है। 

पहली बार में बनाए 450 रनों का बड़ा स्कोर

वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 450 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश ने पहली पारी में 269 रन बनाए। इस तरह से पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज को 181 रनों की बढ़त मिल गई। फिर दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और आउट हो गए। दूसरी पारी में पूरी विंडीज टीम सिर्फ 152 रन ही बना सकी। इस तरह से बांग्लादेश को जीतने के लिए 334 रनों का टारगेट मिला, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 132 रनों पर सिमट गई। 

जस्टिन ग्रीव्स ने लगाया बेहतरीन शतक

बांग्लादेश के लिए दोनों पारियों में कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। दूसरी पारी में टीम के लिए कप्तान मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। उनके अलावा बाकी के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। दूसरी तरफ जस्टिन ग्रीव्स वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने पहली पारी में शतक लगाते हुए 115 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने मैच में दो विकेट भी हासिल किए। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। 

वेस्टइंडीज को प्वाइंट्स टेबल में एक स्थान का हुआ फायदा

वेस्टइंडीज के मैच जीतने से WTC 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल पर ज्यादा फेरबदल नहीं हुआ है। मैच से पहले विंडीज की टीम आखिरी पायदान पर थी। वह एक स्थान ऊपर उठकर 8वें नंबर पहुंच गई है। वहीं बांग्लादेश की टीम 9वें नंबर पर खिसक गई। दोनों ही टीमें WTC फाइनल की रेस से बाहर हैं। वेस्टइंडीज की टीम ने अभी तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दो में जीत हासिल की है और 6 में हार का सामना करना पड़ा है। उसका पीसीटी 26.67 है। बांग्लादेश के बाद वेस्टइंडीज को पाकिस्तान के खिलाफ भी दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। 

यह भी पढ़ें: 

चैंपियंस ट्रॉफी पर मंडराया संकट, इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन के बीच इस टीम के मैच रुके

टेस्ट मैच के लिए Playing 11 का ऐलान, कप्तान की हुई वापसी; इन प्लेयर्स को मिली जगह

Latest Cricket News