West Indies Tour Squad: न्यूजीलैंड की टीम आठ साल में वेस्टइंडीज के अपने पहले दौरे पर अगस्त में जाएगी। कीवी टीम यहां वेस्टइंडीज की टीम 10 से 21 अगस्त तक तीन-तीन एकदिवसीय व टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन विश्राम के बाद टीम में वापसी करेंगे। बल्लेबाज टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे तथा तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने भी विश्राम के बाद टीम में वापसी की है।
वेस्टइंडीज का दौरा न्यूजीलैंड के लिए काफी अहम है क्योंकि इससे वह टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम की तैयारियों का आकलन करना चाहेगा। न्यूजीलैंड ने इससे पहले आखिरी बार 2014 में वेस्टइंडीज का दौरा किया था। इस दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम पूरी ताकत के साथ उतरना चाहती है। इसलिए टीम के सभी स्टार खिलाड़ी इस दल में शामिल हैं। टीम में अनुभव और युवा प्रतिभा दोनों को जगह मिली है।
टीम इस प्रकार है:-
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी।
न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज सीरीज का पूरा शेड्यूल
टी20
- पहला टी20- 10 अगस्त, किंग्सटन (जमैका)
- दूसरा टी20- 12 अगस्त, किंग्सटन (जमैका)
- तीसरा टी20- 14 अगस्त, किंग्सटन (जमैका)
वनडे
- पहला वनडे- 17 अगस्त, केनसिंग्टन ओवल (बारबाडोस)
- दूसरा वनडे- 19 अगस्त, केनसिंग्टन ओवल (बारबाडोस)
- तीसरा वनडे- 21 अगस्त, केनसिंग्टन ओवल (बारबाडोस)
न्यूजीलैंड की टीम ने हाल ही में आयरलैंड का दौरा किया था। इस दौरे पर टीम ने वनडे और टी20 दोनों सीरीज अपने नाम की थीं। दोनों सीरीज में कीवी टीम ने आयरलैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप भी किया था। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम अब नीदरलैंड जाएगी जहां 4 और 5 अगस्त को वह दो टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। फिर 10 अगस्त से शुरू होगा कैरेबियन लैंड का दौरा।
Latest Cricket News