A
Hindi News खेल क्रिकेट West Indies Squad: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, विस्फोटक बल्लेबाज की आठ महीने बाद वापसी

West Indies Squad: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, विस्फोटक बल्लेबाज की आठ महीने बाद वापसी

West Indies Squad: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया।

West indies squad, ind vs wi, india vs west indies- India TV Hindi Image Source : WINDIES TWITTER West indies squad for T20 Series

Highlights

  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाएगी टी20 सीरीज
  • दोनों टीमों के बीच होंगे पांच मुकाबले
  • वनडे सीरीज में भारत ने 3-0 से किया क्लीन स्वीप

West Indies Squad: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज (29 जुलाई) से टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कुल पांच मुकाबले खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज के लिए गुरुवार को 16 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है। इसमें निकोलस पूरन को टीम की कमान सौंपी गई है तो वहीं रोवमन पॉवेल को उप कप्तान बनाया गया है। टीम में विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर की आठ महीने बाद वापसी हुई है। जबकि शेल्डन कॉट्रेल समेत कई स्टार खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में उसकी नजर भारत के खिलाफ हार के क्रम को खत्म करने पर होगी। हालांकि उसके लिए यह इतना आसान भी नहीं होगा क्योंकि टी20 सीरीज में भारत के रेग्यूलर कप्तान रोहित शर्मा समेत कई कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। 

टी20 सीरीज की बात करें तो इसके मुकाबले अलग-अलग स्थानों पर खेले जाएंगे। इनमें एक मैच ब्रायन लारा स्टेडियम, दो मैच सेंट किट्स और आखिरी के दो मुकाबले फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। टी20 मैच रात के आठ बजे से शुरू होंगे। 

कब और कहां होंगे मुकाबले

तारीख दिन मैच  स्थान समय
29 जुलाई शुक्रवार पहला टी20 ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद एंड टोबैगो  रात 8 बजे
1 अगस्त सोमवार दूसरा टी20 वॉर्नर पार्क, सेंट किट्स रात 8 बजे
2 अगस्त मंगलवार तीसरा टी20 वॉर्नर पार्क, सेंट किट्स रात 8 बजे
6 अगस्त शनिवार चौथा टी20 लॉडरहिल, फ्लोरिडा रात 8 बजे
7 अगस्त रविवार पांचवां टी20 लॉडरहिल, फ्लोरिडा रात 8 बजे

वेस्टइंडीज का 16 सदस्यीय स्क्वॉड

निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल (उप कप्तान), शमरह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, ओबेड मैकॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर

टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह 

* केएल राहुल का सीरीज में खेलना मुश्किल जबकि कुलदीप यादव का खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर है।

Latest Cricket News