A
Hindi News खेल क्रिकेट मैच फिक्सिंग में फंसा ये खिलाड़ी, T20 World Cup से पहले ICC ने 5 साल के लिए किया बैन

मैच फिक्सिंग में फंसा ये खिलाड़ी, T20 World Cup से पहले ICC ने 5 साल के लिए किया बैन

Match Fixing: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी को 5 साल के लिए बैन कर दिया है। इस खिलाड़ी ने मैच फिक्सिंग समेत 7 बड़े मामलों का उल्लंघन करने की बात स्वीकार की है।

Devon Thomas- India TV Hindi Image Source : GETTY ICC ने इस खिलाड़ी को 5 साल के लिए किया बैन

ICC bans Devon Thomas: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने एक बड़ा एक्शन लिया है। आईसीसी ने वेस्टइंडीज के एक विकेटकीपर को मैच फिक्सिंग समेत 7 बड़े आरोपों में 5 साल के लिए बैन कर दिया है। इस खिलाड़ी ने श्रीलंका क्रिकेट, अमीरात क्रिकेट बोर्ड और कैरेबियाई प्रीमियर लीग की एंटी करप्शन कोड्स के सात मामलों का उल्लंघन करने की बात स्वीकार की है। ये उल्लंघन खेलों के परिणाम को फिक्स करने और सबूतों को छिपाने, छेड़छाड़ करने या नष्ट करने के माध्यम से जांच में बाधा डालने के प्रयास से संबंधित हैं।

मैच फिक्सिंग के चलते इस खिलाड़ी पर लगा बैन

आईसीसी ने 34 साल के कैरेबियाई क्रिकेटर डेवोन थॉमस को 5 साल के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बैन कर दिया है। बता दें आईसीसी ने पिछले साल मई में 7 आरोप लगाते हुए डेवोन थॉमस को सस्पेंड कर दिया था और अब उन पर ये फैसला सुनाया है। थॉमस पर बैन पिछले साल 23 मई से लागू होगा जिस दिन उन्हें अस्थायी रूप से सस्पेंड किया गया था। 

ICC ने जारी किया ये स्टेटमेंट

ICC की इंटीग्रिटी यूनिट के जनरल मैनेजर एलेक्स हेल्स ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि प्रोफेशनल तौर पर इंटनेशनल, डोमेस्टिक क्रिकेट और फ्रैंचाइी क्रिकेट खेल चुके डेवोन थॉमस ने कई भ्रष्टाचार विरोधी सत्रों में भाग लिया था। वो जानते थे कि एंटी करप्शन कोड्स के तहत उनकी जिम्मेदारियां क्या थीं लेकिन वो अपने दायित्वों को पूरा करने में नाकाम रहे। यह बैन उचित है और इससे खिलाड़ियों और भ्रष्टाचारियों को एक कड़ा संदेश जाना चाहिए कि हमारे खेल को भ्रष्ट करने के प्रयासों से सख्ती से निपटा जाएगा।

वेस्टइंडीज के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला

डेवोन थॉमस वेस्टइंडीज के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। डेवोन थॉमस ने वेस्टइंडीज के लिए दिसंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया में अपना एकमात्र टेस्ट खेला था। इसके अलावा वह 21 वनडे और 12 टी20I मैच का हिस्सा रहे। डेवोन थॉमस ने टेस्ट में 31 रन, वनडे में 238 रन और टी20I में 51 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 4 विकेट भी हासिल किए थे। डेवोन थॉमस ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2022 में खेला था। 

ये भी पढ़ें

IPL में 7 सालों के बाद भुवनेश्वर कुमार ने किया ऐसा, जानें मैच खत्म होने के बाद क्या कहा

क्रिकेट जगत में पसरा मातम, 20 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गया ये खिलाड़ी

Latest Cricket News