WI vs BAN T20I Series: बांग्लादेश की टीम अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर है जिसमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को वह 1-1 से बराबरी पर खत्म करने में सफल रही, वहीं इसके बाद खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्हें क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। अब 15 दिसंबर से वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसको लेकर बांग्लादेश ने जहां पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया था तो वहीं मेजबान वेस्टइंडीज की टीम का भी ऐलान हो गया है, जिसमें कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिले हैं। इस टी20 सीरीज के सभी मुकाबले किंग्सटाउन के सेंट विसेंट में खेले जाएंगे। ये इस साल वेस्टइंडीज में खेली जाने वाली आखिरी इंटरनेशनल सीरीज भी होगी।
केसी कार्टी को पहली बार टी20 टीम में मिली जगह
वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए जो टीम का ऐलान किया है उसमें जॉनसन चार्ल्स की जहां फिर से स्क्वाड में वापसी देखने को मिली है, जिसमें वह पिछली 2 टी20 सीरीज में अनफिट होने की वजह से नहीं चुने गए थे तो वहीं पहली बार विंडीज टी20 टीम में केसी कार्टी को जगह मिली है। कार्टी का कैरेबियन प्रीमियर लीग के इस साल खेले गए सीजन में काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था, उनको शामिल करने के पीछे सबसे बड़ा कारण टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूत करना भी है। रोवमन पॉवेल टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी निभाना जारी रखेंगे, जबकि उपकप्तानी की जिम्मेदारी ब्रेंडन किंग संभालेंगे। इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जहां 15 दिसंबर को खेला जाएगा तो बाकी बचे 2 मैच 17 और 19 दिसंबर को होंगे।
तीन मैचों की इस टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम के स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया गया था, जिसमें का ऐलान पहले ही किया जा चुका है, जिसमें उनके नियमित कप्तान नजमुल हुसैन शांतों जो ग्रोइन इंजरी से अब तक पूरी तरह से रिकवर नहीं कर पाए हैं उनकी जगह पर लिटन दास इस सीरीज में बांग्लादेश टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी को संभालेंगे।
यहां पर देखिए वेस्टइंडीज की बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड
रोवमन पावेल (कप्तान), ब्रेंडन किंग (उपकप्तान), केसी कार्टी, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, टेरेंस हिंड्स, अकील होसेन (पहले दो मैच के लिए), जायडन सील्स (सिर्फ तीसरे मैच के लिए), अल्जारी जोसेफ, एविन लुईस, ओबेद मैकॉय, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर।
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट के लिए किया अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान, जीत के बाद भी टीम में कर दिया बड़ा बदलाव
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, गैरी कस्टर्न के बाद अब इस कोच ने दिया इस्तीफा
Latest Cricket News