T20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 1 जून से खेला जाना है। इससे पहले वेस्टइंडीज को 23 मई से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन दोनों देशों के कई बड़े खिलाड़ी इस समय आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम इस सीरीज में नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी। वहीं, कई सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान
वेस्टइंडीज की टी20 टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। जिसके चलते ब्रैंडन किंग को इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, आंद्रे रसेल और शेरफेन रदरफोर्ड को भी प्लेऑफ मैचों के चलते इस स्क्वॉड में सामिल नहीं किया गया है। हालांकि आरसीबी और केकेआर के फाइनल में नहीं पहुंचने पर जोसेफ और रदरफोर्ड को सीरीज के बीच में स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को दिया गया आराम
शाई होप और निकोलस पूरन को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आराम दिया है। ये दोनों खिलाड़ी भी आईपीएल 2024 का हिस्सा थे। लेकिन वर्क लाइफ मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए इन दोनों खिलाड़ियों को इस सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम:
ब्रैंडन किंग (कप्तान), रोस्टन चेज, एलिक एथनेज, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, मैथ्यू फोर्डे, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, गुडाकेश मोती, रोमारियो शेफर्ड और हेडन वॉल्श
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम:
रोवमन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, शे होप, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, ब्रेंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।
ये भी पढ़ें
IPL 2024 Purple Cap: पर्पल कैप की रेस में हर्षल पटेल सबसे आगे, अब ये गेंदबाज दे सकता है चुनौती
एमएस धोनी के रिटायरमेंट पर CSK के CEO का बड़ा बयान, फैंस को दे दी बड़ी टेंशन
Latest Cricket News