A
Hindi News खेल क्रिकेट सिर्फ इन दो टीमों ने ही जीता 2 बार T20 वर्ल्ड कप का खिताब, लिस्ट में नहीं भारत और पाकिस्तान

सिर्फ इन दो टीमों ने ही जीता 2 बार T20 वर्ल्ड कप का खिताब, लिस्ट में नहीं भारत और पाकिस्तान

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के 8 एडीशन हो चुके हैं, जिसमें सिर्फ दो ही टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने दो बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है।

T20 World Cup- India TV Hindi Image Source : GETTY T20 World Cup

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के महाकुंभ की शुरुआत अगले महीने से अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर हो रही है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहली बार ऐसा हो रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसके लिए फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। सभी टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया है। इसके बाद सुपर-8 राउंड खेला जाएगा। अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के 8 एडीशन खेले जा चुके हैं। लेकिन सिर्फ दो ही टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

वेस्टइंडीज ने दो बार जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब

वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2012 का खिताब श्रीलंका को हराकर जीता था। तब टीम ने फाइनल मैच 26 रनों से जीता था। इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए मार्लोन सैमुअल्स ने शानदार पारी खेली थी और उनकी वजह से ही वेस्टइंडीज की टीम सम्मानजनक स्कोर बना पाई थी। मार्लोन ने 56 गेंदों में 78 रन बनाए थे, जिसमें तीन चौके और 6 छक्के शामिल थे। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। 

ब्रेथवेट ने आखिरी ओवर में लगाए चार छक्के

इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2016 का खिताब इंग्लैंड को हराकर जीता था। तब वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी फिर कार्लोस ब्रेथवेट ने आखिरी ओवर में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स के खिलाफ लगातार चार गेंदों में चार छक्के लगाए और विंडीज को मैच जिता दिया। उनके अलावा मार्लोन सैमुअल्स ने 85 रन बनाए। मैच में अर्धशतक लगाने और एंकर रोल निभाने के लिए मार्लोन को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। 

लिस्ट में इंग्लैंड का नाम भी शामिल

इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2010 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया था। फाइनल में इंग्लैंड के लिए क्रेग किस्वेटर ने दमदार पारी खेली। उन्होंने 63 रन बनाए। उनकी वजह से ही इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रही। इसके बाद इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब पाकिस्तान को हराकर जीता। इस मैच में इंग्लैंड के लिए सैम करन ने अच्छी बॉलिंग की। उन्होंने 4 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा बेन स्टोक्स ने 52 रन बनाए। वह आखिरी तक क्रीज पर टिके रहे और आउट नहीं हुए। सैम करन को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। 

इन टीमों ने जीता है टी20 वर्ल्ड कप का खिताब

अभी तक भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। वहीं वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने दो-दो बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। न्यूजीलैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में तो पहुंची है, लेकिन खिताब नहीं जीत पाई है। 

यह भी पढ़ें

SRH vs LSG Pitch Report: हैदराबाद में किसका होगा जलवा, बल्लेबाज और गेंदबाज में कौन रहेगा हावी

टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने के लिए कौन लेगा आखिरी फैसला? BCCI की तरफ से आया बड़ा बयान

Latest Cricket News