कप्तान डीन एल्गर (96 रन नाबाद) की धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी से साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा जिसके कारण साउथ अफ्रीका की टीम को हावी होने का मौका मिल गया।
खास तौर से टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में जिस तरह से आउट हुए उसे लेकर अब खूब चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच राहुल ने द्रविड़ ने भी पंत को लेकर पूछे गए सवाल का खुल जवाब दिया।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ के टेस्ट सीरीज में पंत के शॉट सेलेक्शन पर द्रविड़ ने इशारा किया है की वह उनसे बात करेंगे। उन्होंने कहा, ''पंत को अपने शॉट सेलेक्शन के बारे में सोचना होगा। हम उनसे इस बारे में बात करेंगे।''
द्रविड़ ने कहा, ''पूरी दुनिया को पता है कि पंत किस तरह के बल्लेबाज हैं और उन्हें मैदान पर कोई यह नहीं बताएगा कि पॉजिटिव होकर खेलना है या फिर आक्रामक, लेकिन कई बार ऐसा करने के लिए सही समय को चुनना जरूरी होता है। मेरा मानना है की किसी भी बल्लेबाज को शुरू में क्रीज पर समय बिताना चाहिए जो कि पंत ने इस मैच में ऐसा करने की कोशिश बिल्कुल भी नहीं की।''
यह भी पढ़ें- IND vs SA: दूसरे टेस्ट में हार के बाद कप्तान राहुल ने दी प्रतिक्रिया, कहा- पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहिये था
उन्होंने कहा, ''पंत हमारे उन खिलाड़ियों में से हैं जो कभी भी मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। मैनेजमेंट उनसे किसी तरह का बदलाव नहीं चाहती है और ना ही हम उन्हें एक अलग तरह का क्रिकेटर बनाना चाहते लेकिन उन्हें परिस्थितियों के अनुरूप खेल में खुद को कैसे ढ़ालना है उन्हें यह सीखना होगा। अभी वह युवा हैं और मुझे उम्मीद है कि वह सीख रहे हैं।''
आपको बता दें कि जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में पंत भारत की दूसरी पारी में महज तीन का गेंद का सामना कर कगिसो रबाडा को अपना विकेट दे बैठे। खास तौर से पंत ने रबाडा जैसे गेंदबाज के खिलाफ जिस तरह का शॉट सेलेक्शन किया उसे लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी अपनी निराशा जाहिर की।
Latest Cricket News