टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का प्रदर्शन भी कमाल का रहा। लेकिन टीम के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल का बल्ला इस सीरीज में अबतक एक बार भी नहीं चल पाया है। ऐसे में गिल को लेकर एक दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ी राय दी है।
शुभमन गिल को मिली राय
भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि अगर शुभमन गिल टेस्ट टीम में तीसरे नंबर पर लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चाहते हैं तो उन्हें अपने खेल में बदलाव करना होगा और कुछ सुधार करना होगा, खासकर जब धीमी और निचली परिस्थितियों में खेल रहे हों।
नहीं चल पा रहा गिल का बल्ला
गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के लिए अपनी मर्जी से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा, लेकिन वो उस स्थान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। जिस पर पहले चेतेश्वर पुजारा खेलते थे। डोमिनिका टेस्ट में तीसरे नंबर पर गिल की पहली पारी में केवल 6 रन बने। पोर्ट ऑफ स्पेन में चल रहे टेस्ट की पहली पारी में वह सिर्फ दस रन ही बना सके।
खेल में करना होगा बदलाव- जाफर
जाफर ने कहा कि भारत से दूर सेना देशों में वो नंबर तीन के रूप में एक अच्छा विकल्प हैं। लेकिन धीमी और निम्न परिस्थितियों में उन्हें अपने खेल में बदलाव करना होगा और इसमें सुधार करना होगा।
हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में यह देखा है कि वह गेंद को ऊपर उठाकर खेलना पसंद करते हैं। अगर आप विराट कोहली की पारी देखें तो उन्होंने परिस्थितियों का सम्मान किया है।
Latest Cricket News