A
Hindi News खेल क्रिकेट अंबाति रायुडू का अपने भविष्य को लेकर बड़ा बयान, बताया और कितने साल तक खेलेंगे क्रिकेट

अंबाति रायुडू का अपने भविष्य को लेकर बड़ा बयान, बताया और कितने साल तक खेलेंगे क्रिकेट

टीम इंडिया से बाहर चल रहे अंबाती रायुडू ने अपने भविष्य को लेकर बड़ा खुलासा किया है।अंबाती रायुडू का कहना है कि वह अगले 3 साल तक और खेलना चाहते हैं।

<p>अंबाति रायुडू का...- India TV Hindi Image Source : GETTY अंबाति रायुडू का अपने भविष्य को लेकर बड़ा बयान, बताया और कितने साल तक खेलेंगे क्रिकेट

Highlights

  • सीएसके ने मेगा नीलामी से पहले अंबाति रायुडू को रिटेन नहीं किया था।
  • सीएसके के लिये फिर से खेलना चाहते हैं अंबाति रायुडू।
  • इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के लिये खेलते नजर आए थे रायुडू।

चेन्नई। टीम इंडिया से बाहर चल रहे अंबाती रायुडू ने अपने भविष्य को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अंबाती रायुडू का कहना है कि वह अगले 3 साल तक और खेलना चाहते हैं और उनका अभी पूरा फोकस IPL पर पर है। अंबाती रायुडू ने कहा इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र की तैयारी कर रहे हैं।

वनडे विश्व कप टीम में नहीं चुने जाने के बाद 36 वर्ष के इस बल्लेबाज ने जुलाई 2019 में क्रिकेट के हर स्वरूप को अलविदा कह दिया था लेकिन दो महीने बाद फैसला बदल लिया। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र के लिये खेलने वाले रायुडू ने पीटीआई से कहा,‘‘जब तक फॉर्म में हूं और फिट हूं, मैं खेलते रहना चाहता हूं। मैं अगले सत्र की तैयारी कर रहा हूं जो तीन साल का है। अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी खेली जिसमें छह दिन में पांच वनडे मैच खेले। मैं फिट हूं और उम्मीद करता हूं कि अगले तीन साल ऐसा ही रहूंगा।’’ उन्होंने कहा,‘‘2019 विश्व कप टीम में जगह नहीं बना पाना निराशाजनक रहा। मेरी वापसी चेन्नई सुपर किंग्स को समर्पित थी और उन्होंने जिस तरह से उस दौर में मेरी मदद की, मैं उनका शुक्रगुजार रहूंगा।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ सीएसके का साथ खास रहा । हमने अब तक दो आईपीएल जीते और एक फाइनल खेला । 2018 सत्र काफी खास था जिसमें सीएसके ने वापसी की और हमने आईपीएल जीता। धोनी भाई ने मुझसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराया । सिर्फ मुझ पर ही नहीं बल्कि हर खिलाड़ी पर उनका प्रभाव है और वह सभी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा लेते हैं।’’

रायुडू ने कहा, ‘‘यही वजह है कि वह भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान रहे हैं । मैं मौका मिलने पर फिर सीएसके के लिये ही खेलना चाहूंगा । अभी तक मुझे कोई जानकारी नहीं है लेकिन उम्मीद है कि सीएसके फिर मुझे मौका देगी।’’ सीएसके ने मेगा नीलामी से पहले धोनी, रविंद्र जडेजा, रूतुराज गायकवाड़ और मोईन अली को टीम में बरकरार रखा है।

(With PTI Bhasha Inputs)

Latest Cricket News