A
Hindi News खेल क्रिकेट RCB के इस बॉलर ने दोहराया 33 साल पुराना कारनामा, कर ली वकार युनुस के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी

RCB के इस बॉलर ने दोहराया 33 साल पुराना कारनामा, कर ली वकार युनुस के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी

श्रीलंका के एक स्टार गेंदबाज ने 33 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। ये खिलाड़ी आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलता है।

Wanindu Hasaranga- India TV Hindi Image Source : GETTY RCB Team And Waqar Younis

Sri Lanka vs Ireland: श्रीलंका ने वर्ल्ड कप के क्वालीफायर में आयरलैंड को 133 रनों से हरा दिया। इस मैच में श्रीलंका के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं, श्रीलंका के एक बॉलर शानदार गेंदबाजी की। इस बॉलर ने वकार युनुस के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

इस प्लेयर ने दोहराया बड़ा करिश्मा 

श्रीलंका के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वर्ल्ड कप के क्वालीफायर में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 10 ओवर में 79 रन देकर 5 विकेट हासिल किए हैं। इससे पहले उन्होंने यूएई के खिलाफ 6 विकेट, ओमान के खिलाफ 5 विकेट झटके थे। उन्होंने लगातार तीन मैचों में 5 विकेट हॉल हासिल किए हैं। हसरंगा से पहले वनडे क्रिकेट के इतिहास में साल 1990 में पाकिस्तान के वकार युनुस ने लगातार तीन मैचों में 5 विकेट हॉल चटकाए थे। अब 33 साल बाद हसरंगा ने उनके बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। हसरंगा आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलते हैं। 

इस बल्लेबाज ने लगाया शतक 

श्रीलंका के खिलाफ आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जो गलत साबित हुआ। श्रीलंका के लिए पथुम निशांका ने बेहतरीन खेल दिखाया। वहीं, दिमुथ करुणारत्ने ने 103 गेंदों में 103 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में उनका ये पहला शतक है और बड़ी पारी खेलते ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे भी कर लिए हैं। दिमुथ के अलावा सदीरा समरविक्रमा ने 82 रनों की पारी खेली। इन प्लेयर्स की वजह से ही श्रीलंका ने 325 रन बनाए। 

श्रीलंकाई गेंदबाजों ने किया कमाल 

बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब पॉल स्ट्रर्लिंग ने 6 रन बनाकर आउट हो गए। आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन कर्टिस कैम्फर ने 39 रन बनाए। आयरलैंड की पूरी टीम 192 रनों पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका के लिए कसुन रंजीता, लाहिरू कुमारा और दासुन शनाका ने 1-1 विकेट चटकाया। वानिंदु हसरंगा के खाते में 5 विकेट आए। 

Latest Cricket News