भारतीय टीम की रन मशीन या दुनिया के मॉडर्न मास्टर जैसे नामों से मशहूर विराट कोहली का कद वर्तमान में काफी ऊंचा हो गया है। उनकी हर एक उपलब्धि से कोई ना कोई कीर्तिमान बन ही जाता है। ऐसा ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए अहमदाबाद टेस्ट के बाद देखने को मिला। इस मैच में विराट कोहली ने 186 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में भी शतक के लंबे इंतजार को खत्म किया। उनकी इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। यह पुरस्कार पाते ही विराट कोहली के नाम एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। खास बात यह भी है कि उनसे पहले दुनिया का कोई भी क्रिकेटर ऐसा कर भी नहीं पाया।
आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली को 10वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया है। इसके अलावा वह वनडे में 38 और टी20 इंटरनेशनल में 15 बार यह अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। इसी के साथ उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अब अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में 10 या उससे अधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया है। यानी विराट ने वो कर दिखाया है जो दुनिया के एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी भी नहीं कर पाए हैं। यही कारण है कि उन्हें आज के समय में मॉडर्न मास्टर कहा जाता है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच - जैक कैलिस- 23
- मुथैया मुरलीधरन- 19
- वसीम अकरम- 17
- शेन वॉर्न- 17
- कुमार संगकारा- 16
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच - सचिन तेंदुलकर- 62
- सनथ जयसूर्या- 48
- विराट कोहली- 38
- जैक कैलिस- 32
- रिकी पॉन्टिंग- 32
Image Source : APविराट कोहली
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच - विराट कोहली- 15
- मोहम्मद नबी- 13
- रोहित शर्मा- 12
- सूर्यकुमार यादव- 11
- मोहम्मद रिजवान- 11
अब ऊपर दिए गए आंकड़ों को देखकर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि विराट कोहली ने जो कर दिखाया है वो ऊपर की लिस्ट में शामिल कई दिग्गज क्रिकेटर भी नहीं कर पाए। विराट ने इसी के साथ इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 8वां शतक भी लगाया था। कंगारू टीम के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज के द्वारा सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (11) टॉप पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर आते हैं विराट। इस मामले में ओवरऑल 12 शतकों के साथ इंग्लैंड के जो रूट टॉप पर हैं।
यह भी पढ़ें:-
Latest Cricket News