A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रचने को तैयार विराट, WTC फाइनल में होने जा रहा है बड़ा कारनामा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रचने को तैयार विराट, WTC फाइनल में होने जा रहा है बड़ा कारनामा

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रचने से सिर्फ 21 रन दूर हैं। WTC फाइनल में वो बड़ा कारनामा करने वाले हैं।

Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : GETTY Virat Kohli

WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम होने वाली है। ये मुकाबला 7 जून से लंदन के दे ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में सभी नजरें एक बार फिर से विराट कोहली पर रहेंगी। जब भी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के सामने आती है तो विराट से उम्मीदें अपने आप ही बढ़ जाती हैं। वहीं विराट की नजरें इस मुकाबले में एक बड़े रिकॉर्ड पर भी रहेंगी।

विराट के निशाने पर ये रिकॉर्ड!

विराट कोहली के पास WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 टेस्ट रन पूरा करने का एक अच्छा मौका होगा। विराट के इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में 1979 रन हैं। उन्हें 2000 के आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 21 रनों की जरूरत है। वो भारत के लिए ऐसा करने वाले कुल 5वें बल्लेबाज बनेंगे।

लिस्ट में पुजारा-द्रविड़ का भी नाम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के सबसे भरोसेदमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और राहुल द्रविड़ का भी नाम है। पुजारा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2033 रन हैं। वहीं राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 2143 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3630 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद वीवीएस लक्ष्मण के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2434 रन हैं। 

भारतीय बल्लेबाजों द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट रन:

3630 - सचिन तेंदुलकर
2434 - वीवीएस लक्ष्मण
2143 - राहुल द्रविड़
2033 - चेतेश्वर पुजारा
1979 - विराट कोहली

खत्म होगा टीम इंडिया का इंतजार?

बता दें कि भारतीय टीम ने पिछले 10 साल से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। आखिरी बार भारतीय टीम ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। उसके बाद से टीम को लगातार आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉक आउट मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इस बार विराट कोहली से भी उम्मीद रहेगी कि वो अपनी फेवरेट टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी पारी खेलें।

Latest Cricket News