विराट कोहली कब होंगे प्लेइंग इलेवन से बाहर, रोहित शर्मा से भी गए गुजरे हैं आंकड़े
Virat Kohli: रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं, लेकिन विराट कोहली आखिर किसकी दम पर खेल रहे हैं। ये बात समझ से परे है। सिडनी टेस्ट में भी कोहली के पास मौका था, लेकिन वे उसे भी गवां बैठे।
Virat Kohli vs Rohit Sharma in Test: टीम इंडिया इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज में भारतीय टीम का जो हाल है, वो किसी से छिपा नहीं है। शायद यही कारण है कि जब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट शुरू हुआ तो टॉस के लिए जसप्रीत बुमराह आए। यानी रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वैसे तो कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा ने खुद ही टीम हित में ये फैसला लिया है, लेकिन सच्चाई क्या है, ये सबको पता है। कोई भी कप्तान खुद अपना नाम प्लेइंग इलेवन से वापस नहीं लेता है। इस बीच खास बात ये रही कि रोहित शर्मा तो प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं, लेकिन विराट कोहली क्यों खेल रहे हैं। उन्होंने आखिर ऐसा क्या किया है, जो उन पर सवाल नहीं उठ रहे हैं। अगर पिछले पांच सालों के टेस्ट के आंकड़े उठाकर देख लिए जाएं तो पता चल जाएगा कि विराट कोहली रोहित शर्मा से भी कमजोर साबित हुए हैं। क्या विराट कोहली पर किसी का हाथ है या फिर उन्हें कुछ आखिरी मौके दिए जा रहे हैं।
रोहित शर्मा के पिछले पांच साल में टेस्ट के आंकड़े
रोहित शर्मा और विराट कोहली के पिछले पांच साल के आंकड़ों पर एक नजर दौड़ाते हैं। ये आंकड़े जनवरी 2020 से लेकर दिसंबर 2024 तक के हैं। पहले बात करते हैं रोहित शर्मा की, जो सिडनी प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं। रोहित ने इस दौरान 63 टेस्ट पारियां खेलकर 2160 रन अपने खाते में जोड़े हैं। इस दौरान रोहित का औसत 36 का है और वे 55.03 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने इस दौरान 6 शतक लगाने का काम किया है और उनका सर्वाधिक स्कोर 161 रन का है। वे सभी की नजरों में चढ़े हुए हैं कि खराब खेल रहे हैं।
विराट कोहली के पिछले पांच साल में टेस्ट आंकड़े
अब जरा विराट कोहली के आंकड़ों पर भी एक नजर डाल ही लीजिए। विराट कोहली ने साल 2020 की जनवरी से लेकर दिसंबर 2024 तक 67 टेस्ट पारियां खेली हैं और इस दौरान उनके खाते में 2005 रन दर्ज हैं। कोहली का औसत 31.33 का है और वे 49.26 के औसत से बल्लेबाजी कर रहे हैं। विराट कोहली के नाम इस दौरान तीन टेस्ट शत है और उनका सर्वाधिक स्कोर 186 रन है। यानी दोनों खिलाड़ियों ने करीब करीब समान पारियां खेली हैं, लेकिन इसके बाद भी रोहित शर्मा विराट कोहली से हल्के से आगे हैं।
रोहित के साथ कोहली को भी होना चाहिए टीम से बाहर
ये बात सही है कि रोहित शर्मा उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जैसा कि उन्हें करना चाहिए। लेकिन कोहली ने कौन सा ऐसा काम किया है, जो वे अभी तक प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाए हुए हैं। ये आंकड़े दिसंबर 2024 तक के हैं। यानी आज यानी 3 जनवरी से जो मैच शुरू हुआ है, उसके नंबर इसमें नहीं जोड़े गए हैं। इस मैच में भी विराट कोहली ने एक तरह से शर्मसार ही किया है। उन्होंने 69 बॉल पर 17 रन बनाने का काम किया और उनकी पारी के दौरान एक भी चौका तक नहीं है, सिक्स तो वे वैसे भी कभार ही लगाते हैं। इससे समझा जा सकता है कि केवल रोहित ही नहीं, कोहली को भी इस मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाना चाहिए था, लेकिन वे इतने घटिया प्रदर्शन के बाद भी टीम में अपनी जगह बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रोहित की कप्तानी पर जो कहा वो सभी को जानना चाहिए