ODI WC 2023 से पहले आमने सामने होंगे विराट कोहली और नवीन उल हक
विराट कोहली और नवीन उल के बीच आईपीएल 2023 में जो कुछ हुआ, उसके बाद दोनों टीमें एक दूसरे के सामने फिर से आ सकती हैं।
Virat Kohli Naveen-ul-Haq : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक के बीच आईपीएल 2023 में क्या कुछ हुआ, वो लाइव और उसके बाद वीडियो पर पूरी दुनिया ने देखा। इस प्रकरण के बाद विराट कोहली ने तो अभी तक कुछ भी खास नहीं कहा है, लेकिन नवीन उल हक अपने आपको पाक साफ बता रहे हैं। आईपीएल में जहां एक ओर विराट कोहली आरसीबी की ओर से खेल रहे थे, वहीं नवीन उल हक लखनऊ सुपरजायंट्स के मैंबर थे। खैर ये तो रही पहले और आईपीएल की बात, लेकिन अब अपनी अपनी टीमों की ओर से खेलते हुए विराट कोहली और नवीन उल हक सामने सामने फिर से नजर आएंगे, वो भी वनडे विश्व कप से पहले।
वन डे विश्व कप 2023 में दिल्ली में खेला जाएगा भारत बनाम अफगानिस्तान मैच
वनडे विश्व कप 2023 का पूरा शेड्यूल अभी तक नहीं आया है, लेकिन इस बीच एक ड्रॉफ्ट शेड्यूल जरूर सामने आया है। जिसमें टीम इंडिया के मैचों के बारे में जिक्र किया गया है। इससे पता चला है कि विश्व कप में भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटजी स्टेडियम में खेला जा सकता है। ये तो रही विश्व कप की बात, लेकिन इससे पहले भी कम से कम एक बार भारत और अफगानिस्तान की टीमें एक दूसरे के आमने सामने आ सकती हैं। ये होगा एशिया कप 2023 में। अब एसीसी यानी एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि इस बार का एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा, लेकिन टीम इंडिया अपने सारे मैच श्रीलंका में ही खेलेगी। वैसे तो जो ग्रुप बांटे गए हैं, उसमें भारत और अफगानिस्तान की टीमें अलग अलग ग्रुप में हैं, लेकिन दोनों टीमों ने अगर अपने मैच जीतकर सुपर 4 में एंट्री कर ली तो फिर मुकाबला पक्का हो जाएगा। इस बार के एशिया कप में सभी छह टीमों को तीन तीन के ग्रुप में बांटा गया है, आपस में दो दो मैच खेलकर जो दो टीमें नंबर एक और दो पर रहेंगी, उनके सुपर 4 में जाएंगी और इसके बाद सभी चार टीमों को दूसरी टीम से मैच खेलना होगा।
एशिया कप में भारत और अफगानिस्तान के बीच हो सकता है मुकाबला
भारत और अफगानिस्तान के बीच वैसे तो क्रिकेट की बहुत ज्यादा आपसी लड़ाई नहीं है, लेकिन आईपीएल में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच जो कुछ हुआ, उससे क्रिकेट फैंस एक बार फिर से इन दोनों को आमने सामने देखना चाहते हैं। विश्व कप में तो भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा कि ये भी तय हो गया है। एशिया कप की खास बात ये भी है कि इसके तुरंत बाद वर्ल्ड कप होगा और सभी टीमें चाहेंगी कि एशिया कप में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारी जाए, ताकि तैयारी हो जाए। यानी कोई भी टीम अपने बेस्ट खिलाड़ी को आराम भी देने के बारे में नहीं सोचेगी, जिससे कि आप इस बड़ी टक्कर को देखने से चूक जाएं। अब एशिया कप के पूरे शेड्यूल का इंतजार कीजिए, इससे अंदाजा लग जाएगा कि भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला किस दिन खेला जा सकता है।