A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA: केपटाउन टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने शुरू की तैयारी, विराट कोहली ने भी बहाया पसीना

IND vs SA: केपटाउन टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने शुरू की तैयारी, विराट कोहली ने भी बहाया पसीना

बीसीसीआई ने भारतीय टीम की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘हम यहां खूबसूरत केपटाउन में हैं। भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है।’’ 

Virat Kohli Team India started preparations for Cape Town Test IND vs SA- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@BCCI Virat Kohli Team India started preparations for Cape Town Test IND vs SA

Highlights

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट केपटाउन में खेला जाना है
  • तीन मैच की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर चल रही है
  • तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से 15 जनवरी के बीच खेला जाएगा

भारतीय टीम तीसरे और निर्णायक मुकाबले के लिए केपटाउन पहुंच गई है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। पहला टेस्ट टीम इंडिया ने जहां 113 रनों से जीता था, वहीं मेजबानों ने दूसरा टेस्ट 7 विकेट से जीतकर सीरीज में जोरदार वापसी की। तीसरा टेस्ट केपटाउन में खेला जाना है और इस टेस्ट के लिए टीम इंडिया अपनी तैयारियों में जुट चुकी है।

ये भी पढ़ें - Ashes 2021-22: अंगुली में फ्रैक्चर के कारण वापस इंग्लैंड लौटेंगे जोस बटलर

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘हम यहां खूबसूरत केपटाउन में हैं। भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है।’’ 

तीसरा टेस्ट यहां 11 से 15 जनवरी के बीच खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने की कवायद में लगे भारत ने सेंचुरियन में पहले मैच में 113 रन से जीत दर्ज करके शानदार शुरुआत की थी लेकिन जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट में उसे सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम शनिवार को केपटाउन पहुंच गयी थी। 

नोवाक जोकोविच मामले की सुनवाई 10 जनवरी को, ऑस्ट्रेलिया में रहने पर होगा फैसला

भारत दूसरे मैच में कप्तान विराट कोहली के बिना उतरी थी लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उम्मीद जतायी थी कि वह निर्णायक मैच के लिये फिट हो जाएंगे। 

कोहली की पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न थी और उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली थी। 

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का तीसरे मैच में खेलना संदिग्ध है। दूसरे टेस्ट मैच के दौरान वह चोटिल हो गये थे। उनकी जगह इशांत शर्मा या उमेश यादव को अंतिम एकादश में लिया जा सकता है। 

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News