Virat Kohli Average: विराट कोहली एक महीने के लंबे ब्रेक के बाद रविवार को मैदान पर लौटे तो उनके फैंस को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी। कोहली के लिए मौका भी खास था और सामने उनके वह टीम थी जिसके खिलाफ वह रन बनाना पसंद करते हैं। विराट ने यहां पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही एक खास उपलब्धि भी अपने नाम की। वह तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय और दुनिया के सिर्फ दूसरे क्रिकेटर बने। उनसे पहले यह कमाल न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर ही कर पाए हैं।
विराट की यह उपलब्धि कोई छोटी बात नहीं है क्योंकि यह उनकी फिटनेस और खेल के प्रति उनके जुनून को दर्शाती है। उन्होंने खुद भी इस मौके को खास बनाने की प्लानिंग की होगी जो उनकी बल्लेबाजी में देखने को भी मिली। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने कुछ पसंदीदा शॉट्स भी लगाए और आसानी से रन बटोरते रहे। लेकिन कोहली एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 34 गेंदों में 35 रन बनाए और इस दौरान तीन चौके और एक छक्का भी लगाया। लेकिन इस बार भी वह एक खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए।
भारत की रोमांचक जीत में विराट ने हालांकि महत्वपूर्ण रन बनाए लेकिन उन्हें निजी तौर पर बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। मैच से पहले विराट का औसत टी20 में जहा 50 से अधिक था, वह मैच के बाद गिरकर 49 पर पहुंच गया। इसका मतलब यह हुआ कि विराट का अब सिर्फ वनडे में ही 50 से अधिक का औसत है।
विराट के करियर पर एक नजर डालें तो लंबे समय तक उनका तीनों फॉर्मेट में औसत 50 से अधिक का रहा है। टेस्ट में 8000 से ज्यादा रन जबकि वनडे में 12344 और टी20I में 3343 रन के साथ वह आज भी दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में शुमार हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23 हजार से अधिक रन और 70 शतक वाले विराट पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हुए अब 1000 दिन से अधिक का समय हो गया है।
Latest Cricket News