Virat Kohli: टीम इंडिया साल 2024 का पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेल रही है। इस मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 55 रनों पर ढेर कर दिया। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की है। रिकॉर्ड ब्रेकर विकाट कोहली ने साल के पहले ही मैच से रिकॉर्ड तोड़ने के सिलसिले को जारी रखा है। इस बार उन्होंने पाकिस्तान के दो दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।
विराट कोहली ने तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में 43 रन का आंकड़ा छूते ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के इंजमाम उल हक और जावेद मियांदाद को पीछे छोड़ दिया है। इंजमाम उल हक ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 120 मुकाबले खेलकर 8830 रन बनाए थे, वहीं जावेद मियांदाद ने 124 टेस्ट मैचों में 8832 रन बनाने थे। विराट अब इन दोनों खिलाड़ियों से आगे निकल गए हैं। विराट कोहली को इंजमाम का रिकार्ड तोड़ने के लिए 41 रन की जरूरत थी, वहीं जावेद मियांदाद को पीछे करने के लिए 43 रन बनाने थे।
टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले 19वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं, इस लिस्ट सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 15921 रन बनाए थे। वहीं, रिकी पोंटिंग 13378 रन के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस 13289 रन के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बने हुए हैं।
केपटाउन में पहली टेस्ट जीत का इंतजार
टीम इंडिया ने केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। लेकिन इस बार केपटाउन टेस्ट में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत मिली है। ऐसे में वह ये टेस्ट मैच जीतकर केपटाउन में जीत के सूखे को खत्म कर सकती है।
ये भी पढ़ें
IND vs SA: 'राम सिया राम' धुन पर कोहली ने दिया गजब का रिएक्शन, जीत लिया करोड़ों फैंस का दिल
सूर्यकुमार यादव को मिलेगा ICC की ओर से साल का सबसे बड़ा अवार्ड! इन प्लेयर्स से है टक्कर
Latest Cricket News