विराट कोहली को मिली वॉर्निंग, सीक्रेट जानकारी शेयर करने पर BCCI ने फटकारा!
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अपने यो-यो टेस्ट का स्कोर शेयर करना भारी पड़ा है। इसके बाद बीसीसीआई के टॉप मैनेजमेंट ने उन्हें और सभी खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन से बचने की सख्त हिदायत दी है।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहला का कद क्रिकेट की दुनिया में निश्चित ही काफी बड़ा है। उनके खेल की पूरी दुनिया कायल है। लेकिन कई बार क्रिकेट के अलावा अपने बर्ताव और अपने जॉली नेचर के लिए वह हमेशा चर्चा में रहते हैं। चाहें लड़ाई-झगड़े हों या सोशल मीडिया कंट्रोवर्सी इसमें हमेशा विराट का नाम आता रहता है। ऐसी ही एक कंट्रोवर्सी एक बार फिर से विराट कोहली के नाम जुड़ गई है। उन्होंने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो के साथ अपने यो-यो टेस्ट की रिपोर्ट और उसका स्कोर शेयर कर दिया था। यह उन्हें फनी लगा लेकिन बीसीसीआई के अधिकारियों और टीम इंडिया के मैनेजमेंट को शायद यह रास नहीं आया है।
BCCI ने दी सख्त हिदायत
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली ने गुरुवार को इंस्टाग्राम स्टोरी और सोशल मीडिया के अन्य हैंडल पर जो यो-यो टेस्ट का स्कोर शेयर किया था, उससे बीसीसीआई के टॉप ऑफिशियल्स नाराज हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, विराट द्वारा यह सीक्रेट जानकारी शेयर करने के बाद घंटे भर के अंदर इंडियन टीम मैनेजमेंट ने सभी भारतीय क्रिकेटर्स के लिए सख्त गाइडलाइंस जारी कर दीं। हालांकि, इन्हें मौखिक रूप से बताया गया। विराट की यह इंस्टा स्टोरी कुछ ही देर में वायरल हो गई थी। हर जगह खबरें बनने लगी थीं। रिपोर्ट में बताया गया कि, इसके बाद बीसीसीआई के टॉप मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट जैसी सीक्रेट जानकारियां ना शेयर करने की सख्त हिदायत दी।
विराट समेत सभी खिलाड़ियों को वॉर्निंग
रिपोर्ट में बताया गया कि ऐसी जानकारियों को पब्लिकली शेयर करने पर बीसीसीआई एक्शन ले सकता है। जैसे ही विराट ने यो-यो टेस्ट का स्कोर शेयर किया वैसे ही बीसीसीआई एक्शन में आ गया। इसके बाद उसने खिलाड़ियों को ऐसी सीक्रेट जानकारियां शेयर करने से बचने के लिए कहा और फटकार लगाते हुए कहा कि, ऐसा करना आपको अपने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने का दोषी भी बना सकता है। रिपोर्ट में एक बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से लिखा गया कि, खिलाड़ियों को मौखिक रूप से कहा गया है कि उन्हें ऐसे कॉन्फिडेंशियल मामलों की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं शेयर करनी चाहिए। वह ट्रेनिंग की तस्वीरें शेयर कर सकते हैं लेकिन स्कोर जैसी बातें शेयर करना कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन के दायरे में आ सकता है।
रोहित, विराट और हार्दिक ने पास किया यो-यो टेस्ट
आपको बता दें कि भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। उससे पहले सभी खिलाड़ी अलूर में 6 दिन के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा ले रहे हैं। पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पता चला था कि कैंप के पहले दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान हार्दिक पांड्या और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का यो-यो टेस्ट होगा। इन तीनों ने सफलतापूर्व इसे क्लीयर तो कर लिया लेकिन इसकी जानकारी शेयर करने के बाद विराट कोहली बुरा फंस गए। इस कैंप में भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ी सिवाय जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और संजू सैमसन के शामिल हैं। यह तीनों आयरलैंड दौरे पर टीम के साथ थे तो इनके शुक्रवार 25 अगस्त को कैंप में शामिल होने की उम्मीद है।