Virat Kohli Training Video: विराट कोहली की एशिया कप टीम में वापसी के साथ ही एक बड़ी बहस का अंत हो गया। अब तमाम फैंस और क्रिकेट पंडितों की नजरें उनकी तैयारियों पर है। लंबे वक्त से फॉर्म को तलाश रहे कोहली को मैदान पर लंबी पारी खेले एक अरसा बीत गया। उन्होंने पिछली सेंचुरी नवंबर 2019 में लगाई थी लिहाजा एक लंबे अंतराल के बाद उनके बल्ले से अगले शतक को देखने की उम्मीद में सब खामोश हैं। भारत को एशिया कप में पहला मैच आर्च राइवल्स पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलना है। टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के पास पाकिस्तान से पिछली हार का बदला लेने का शानदार मौका होगा। पाकिस्तान ने पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारत को 10 विकेट से हराया था। और यही मौका होगा कोहली पर बहस के फिर से शुरू होने का भी।
भारतीय टीम एशिया कप को जीतने की सशक्त दावेदार के रूप में टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है, पर मैदान पर सबकी नजर विराट कोहली पर ही होगी। भारत जीते या हारे, लाइमलाइट में पूर्व भारतीय कप्तान ही रहेंगे। बहस उनकी लंबी पारियां खेलने पर भी होगी, अगर वे नाकाम हुए, तब पिछले तीन सालों से चल रही बहस का आगे बढ़ना लाजिमी है।
विराट इंग्लैंड टूर के बाद से भारतीय टीम से अलग हैं। वे वेस्टइंडीज दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थे, जिम्बाब्वे दौरे पर भी वे नजर नहीं आएंगे। एशिया कप के लिए टीम के ऐलान से पहले तक उनके टीम में शामिल होने को लेकर कयासों का बाजार गर्म था। अब धुंध छट चुकी है। वे वापसी कर चुके हैं और अपने करिश्मा के साथ क्रीज पर जादू बिखेरने की पूरी तैयारी कर रहे हैं।
कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने ट्रेनिंग सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वे रनिंग बिटविन द विकेट को और बेहतर बनाने की तैयारी करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने ये वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम स्टोरी के तौर पर लगाई जो देखते ही देखते वायरल हो गई।
महज एक दिन पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज माहेला जयवर्धने ने भी कोहली के सपोर्ट में आगे आते हुए कहा कि भारतीय बल्लेबाज जल्द अपनी खराब फॉर्म से पीछा छुड़ाकर जोरदार वापसी करेंगे। तमाम फैंस भी ठीक यही उम्मीद लगाए बैठे हैं।
Latest Cricket News