A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट कोहली के बल्ले से निकले सिर्फ 18 रन, 12 साल बाद देखना पड़ा इतना बुरा दिन

विराट कोहली के बल्ले से निकले सिर्फ 18 रन, 12 साल बाद देखना पड़ा इतना बुरा दिन

Virat Kohli: विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं और कुल 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : AP Virat Kohli

Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हो गया। पहली पारी में भारत ने 180 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 337 रन बनाए और 157 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी है और टीम इंडिया 128 रनों पर ही पांच विकेट गंवा चुकी है। विराट कोहली जैसे सुपरस्टार बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं। 

पिंक बॉल टेस्ट में बनाए सिर्फ 18 रन

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। पहली पारी में उनके बल्ले से 7 रन और दूसरी पारी में 11 रन निकले। इसी के साथ मैच में कुल 18 रन बनाए। पिछले 12 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है। जब ऑस्ट्रेलिया में खेले गए किसी टेस्ट मैच में कोहली ने 20 से कम रन बना पाए हों। उन्होंने साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला खेला था। तब वह टेस्ट मैच में सिर्फ 11 रन बना पाए थे। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं इतने मैच

विराट कोहली ने अभी तक ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कुल 15 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1475 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक निकले हैं और 169 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है। कोहली के साथ 15 टेस्ट मुकाबलों में सिर्फ दो बार ऐसा हुआ है। जब वह किसी मुकाबले में 20 से कम रन बना पाए हों। इसमें मौजूदा पिंक बॉल टेस्ट मैच भी शामिल है। 

भारत के लिए लगा चुके हैं 30 शतक

विराट कोहली का बल्ला जब भी चलता है, तो टीम इंडिया की जीत पक्की होती है। पिछले टेस्ट मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। कोहली भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेलने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। इसके अलावा उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 120 टेस्ट मैचों में कुल 9163 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक लगाए हैं। 

Latest Cricket News