A
Hindi News खेल क्रिकेट Instagram की एक पोस्ट से करोड़ों की कमाई होने पर बोले कोहली, 'झूठी है खबर'

Instagram की एक पोस्ट से करोड़ों की कमाई होने पर बोले कोहली, 'झूठी है खबर'

भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए अपनी सोशल मीडिया की कमाई को लेकर सामने आई खबर को निराधार बताया है।

virat kohli- India TV Hindi Image Source : INDIA TV विराट कोहली

नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट को एक धर्म माना जाता है। यहां खिलाड़ियों को भगवान का दर्जा दिया जाता है। क्रिकेट के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के दम पर फर्श से अर्श तक पहुंचते हैं। उनकी करोड़ों की कमाई होती है। भारत क्रिकेट जगत में इस समय विराट कोहली बेहद ही लोकप्रिय खिलाड़ी हैं। टेस्ट हो या वनडे और टी-20, तीनों में उनके नाम कई कीर्तिमान दर्ज हैं। उनकी फ़ीस करोड़ों में है। 

एक पोस्ट से 11.45 करोड़ रुपए की कमाई का किया गया था दावा 

शुक्रवार को उनकी फ़ीस को लेकर ही एक खबर सामने आती है, जिसमें दावा किया जाता है कि विराट कोहली Instagram  पर एक पोस्ट करने के लिए 11.45 करोड़ रुपए लेते हैं। हालांकि अब स्टार प्लेयर ने इन खबरों को गलत बताते हुए एक स्पष्टीकरण जारी किया है। कोहली ने कहा है कि सोशल मीडिया से उनकी कमाई के बारे में यह खबर सरासर गलत है।

विराट कोहली ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि उनकी सोशल मीडिया की कमाई को लेकर जो भी खबरें इधर-उधर फैल रही हैं, वो सब झूठ हैं। कोहली ने अपने ट्वीट में लिखा कि “जबकि मैं उन सब के लिए आभारी और ऋणी हूं जो मुझे जीवन में मिला है, मेरी सोशल मीडिया कमाई के बारे में जो खबरें चल रही हैं, वे सच नहीं हैं।” बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफोर्म से कमाई के मामले में विराट कोहली को तीसरे स्थान पर बताया गया था। पहले स्थान पर पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और दूसरे पर अर्जेंटीना के लियोनल मेसी को बताया गया था।

ये भी पढ़ें-

'धोनी के जैसा नहीं बनना उसे...,' हार्दिक पांड्या के विवादित छक्के पर पूर्व क्रिकेटर ने किया बचाव

पुजारा के दो शतक, भारत की फाइनल में एंट्री; देखें खेल की दुनिया की 10 बड़ी खबरें एकसाथ

Latest Cricket News