A
Hindi News खेल क्रिकेट कोहली के 100वें टेस्ट के गवाह नहीं बन पाएंगे दर्शक, बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा मोहाली टेस्ट

कोहली के 100वें टेस्ट के गवाह नहीं बन पाएंगे दर्शक, बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा मोहाली टेस्ट

भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। 

<p>विराट कोहली</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES विराट कोहली

भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा जो बंद दरवाजों के पीछे दर्शकों के बिना खेला जाएगा। 

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ दीपक शर्मा ने एएनआई से बातचीत में कहा, "भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट बिना किसी दर्शक के बंद दरवाजे के पीछे खेला जाएगा।" बता दें, भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेलेगा। दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

विराट कोहली टेस्ट मैचों में पहली बार भारत की अगुवाई कर रहे रोहित शर्मा के नेतृत्व में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। कोहली ने 99 टेस्ट में 50.39 की औसत से 7962 रन बनाए हैं, जिसमें 27 टन उनके नाम हैं।

Latest Cricket News