Virat Kohli Returns : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस वक्त रेस्ट पर हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली वन डे सीरीज और टी20 सीरीज के लिए उन्हें आराम दिया गया है। इस बीच कोहली अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। इसके कुछ वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। इस बीच अब इंतजार इस बात का किया जा रहा है कि विराट कोहली की टीम इंडिया में वापसी कब होगी। पहले माना जा रहा था कि कोहली एशिया कप 2022 से भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी कर सकते हैं। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि वे इससे पहले भी टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं। हालांकि अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 जुलाई से शुरू होगी सीरीज
वेस्टइंडीज के खिलाफ वन डे और टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को पहले एशिया कप में ही खेलना था, लेकिन अब इस बीच में टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा भी सामने आ गया है। भारतीय टीम करीब छह साल बाद जिम्बाब्वे के दौरे पर जा रही है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच 18 से 22 अगस्त के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज खेली जानी है। यानी वेस्टइंडीज टूर के बाद जिम्बाब्वे दौरा शुरू हो जाएगा। इस सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान तो नहीं हुआ है, लेकिन माना ये जा रहा है कि पूर्व कप्तान कोहली इस सीरीज से वापसी कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया के सेलेक्टर्स चाहते हैं कि विराट कोहली सीधे एशिया कप में उतरे, बल्कि जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैच खेलकर अपना फार्म वापस हासिल करें, ताकि एशिया कप में वे भारत के लिए मैच विनर बनकर उभरें। हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है। उसने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से कहा है कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया के ऐलान में अभी वक्त है, लेकिन माना जा रहा है कि विराट कोहली इस सीरीज के लिए चुने जाएंगे, ताकि वे उस फार्म को हासिल कर सकें, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। साथ ही कहा जा रहा है कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी रेस्ट में ही रहेंगे। ऐसे में हो सकता है कि कप्तानी का दारोमदार शिखर धवन के पास ही रहे, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही वन डे सीरीज में कप्तान हैं।
शिखर धवन या फिर केएल राहुल हो सकते हैं जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तान
शिखर धवन के अलावा जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तानी के दूसरे दावेदार केएल राहुल भी हैं। केएल राहुल को वन डे सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है, लेकिन वे टी20 सीरीज के लिए टीम में हैं, लेकिन अगर वे फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं, उसके बाद ही वे वेस्टइंडीज के लिए रवाना होंगे। माना जा रहा है कि इस सप्ताह उनका फिटनेस टेस्ट हो सकता है, अभी राहुल एनसीए में हैं। इस बीच पूर्व कप्तान विराट कोहली का फार्म पिछले करीब तीन साल से गायब है। साल 2019 में उनके बल्ले से आखिरी शतक आया था। विराट कोहली खेल भी रहे हैं और आराम भी कर रहे हैं, लेकिन उनका फार्म अभी तक वापस नहीं आया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उन्होंने 31 रन बनाए थे, वहीं दो टी20 मैचों में 20 रन और दो वन डे मैचों में उनके बल्ले से 33 रन ही निकले थे। पूरी सीरीज में वे कुल मिलाकर 100 रन भी नहीं बना पाए थे। ऐसे में जिम्बाब्वे दौरे में कोहली के पा मौका होगा कि वन उे सीरीज में क्रीज पर थोड़ा वक्त बिताएं और फार्म हासिल करें, ताकि एशिया कप में वे टीम की जीत में योगदान दे पाएं। देखना होगा कि खुद विराट कोहली और सेलेक्टर्स विराट कोहली को लेकर क्या फैसला करते हैं।
Latest Cricket News