Virat Kohli: आरसीबी की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मैच में 7 रन से हरा दिया। इस मैच में आरसीबी के लिए फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने धमाकेदार खेल दिखाया। इन खिलाड़ियों की वजह से ही आरसीबी की टीम मैच जीतने में सफल रही। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच जीतकर भी विराट कोहली के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
विराट कोहली के नाम जुड़ा ये रिकॉर्ड
आरसीबी के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में विराट कोहली को पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने आउट कर दिया और वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसी के साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह आईपीएल में 10वीं बार जीरो पर आउट हुए हैं, जिसमें से 7 बार गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट होने वाले खिलाड़ी) पर आउट हुए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक होने का रिकॉर्ड राशिद खान के नाम पर है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा गोल्डन डक होने वाले खिलाड़ी:
राशिद खान- 10 बार
विराट कोहली-7 बार
हरभजन सिंह- 7 बार
सुनील नरेन-7 बार
IPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
IPL 2023 में विराट कोहली बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने कई शानदार पारियां खेली हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 के 7 मैचों में 239 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ 82 रनों की पारी खेली थी, लेकिन वह राजस्थान के खिलाफ अपना खाता नहीं खोल पाए। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने आईपीएल के 230 मैचों में 6903 रन जड़े हैं।
Latest Cricket News